25 Apr 2024, 16:40:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Madhya Pradesh

कांग्रेस MLA पर रेप का आरोप : पीड़िता बोली- ब्लैकमेल मैंने नहीं विधायक ने किया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 7 2018 5:02PM | Updated Date: Feb 7 2018 5:02PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ब्लैकमेलिंग मामले में रेप पीड़ित छात्रा ने जेल से रिहा होते ही मीडिया के सामने अपनी आपबीती बताई। जेल से छूटने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में छात्रा ने बताया कि ब्लैकमेल मैंने नहीं किया बल्कि मैं हुई हूं। छात्रा ने कहा कि मैं हेमंत कटारे से सबसे पहले जूना जिम में मिली थी।
 
देर शाम बुलाते थे कटारे
छात्रा ने कहा कि सितंबर में मेरी हेमंत कटारे से बात हुई, हेमंत कटारे लेट इवनिंग मुझे बुलाते थे, मेरी वीडियो बनाई गई मुझे ब्लैकमेल किया गया, मेरी फोटोज खींचीं गईं। वायरल वीडियो के बारे में छात्रा ने कहा कि मैंने कोई वीडियो नहीं देखा, न ही आॅडियो सुना है। छात्रा ने कहा कि क्राइम ब्रांच एएसपी रश्मि मिश्रा इस साजिश में शामिल हैं। छात्रा ने कहा कि हेमंत कटारे को पॉलिटिकल इश्यू बनाना था, मंैने हेमंत कटारे के हाथ पैर जोड़े। रश्मि मिश्रा ने मुझे मीडिया से बात करने से मना किया, हेमंत ने मुझे बर्बाद किया, रश्मि मिश्रा से मैंने शिकायत की थी।
 
छात्रा ने नहीं बताए मंत्रियों के नाम
मंत्रियों के नामों को लेकर लड़की ने जानकारी से इंकार किया, पहले मैं आॅडियो सुनूंगी फिर बात करूंगी। छात्रा ने मांग की कि हर वीडियो की फॉरेंसिक जांच की जानी चाहिए, मैंने पैसों के बैग को छुआ तक नहीं। मेरी मदद कोई नहीं कर रहा, मकान मालिक घर खाली करने को कह रहा है।
 
मानसिक रूप से किया जा रहा है प्रताड़ित 
छात्रा ने यह भी आरोप लगाए कि हेमंत कटारे से पूछकर सब पुलिसवाले काम कर रहे थे। क्राइम ब्रांच में मेरे वीडियो बनवाए गए। एक पुलिस वाले ने मुझे क्राइम ब्रांच में एब्यूज किया, कई बार वीडियो बनवाए गए। छात्रा ने कहा कि मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, मेरी मां को आधी रात में बुलाया गया। पीड़ित छात्रा ने यह भी बताया कि पुलिसकर्मियों ने मुझसे कहा, तू अगर चाहेगी, तो एफआईआर यूं फट जाएगी। इससे पहले जेल से छूटते ही छात्रा ने कहा था कि मैं निर्दोष हूं और मैं किसी को छोडूंगी नहीं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »