29 Mar 2024, 19:17:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

भोपाल। मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग की परियोजना क्रियान्वयन ईकाई 2019-20 एवं 2020-21 वित्त वर्ष में प्रदेश में 1100-1100 नये भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण करेगा। इसकी कार्य-योजना तैयार कर ली गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिहं वर्मा ने भवन निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये हैं। पी.आई.यू. ने पिछले वित्त वर्ष में दिसम्बर 2018 तक 1450 करोड़ लागत के 363 भवन का निर्माण कार्य पूरा किया है।
 
प्रदेश में पी.आई.यू. द्वारा प्रमुख रूप से अस्पताल, कन्या शिक्षा परिसर, श्रमोदय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज का उन्नयन, नवीन मेडिकल कॉलेज, स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कोर्ट, इंजीनियंरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेज, विश्वविद्यालय, हाई स्कूल, मॉडल स्कूल, छात्रावास और आश्रम शाला, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, महाविद्यालय और आयुष औषद्यालय के भवनों का निर्माण किया जा रहा है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »