29 Mar 2024, 16:15:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

बैतूल। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर बसे आदिवासी ग्राम घोघाल में अचानक एक मकान में आग लगने के बाद इसकी चपेट में आठ और मकानों में आग लग गई इससे गृहस्थी के सामान जलकर राख हो गए। जब तक गांव में मौजूद लोग उसे बुझाने का प्रयास करते उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूत्रों के अनुसार भैसदेही तहसील मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र की सीमा पर ग्राम पंचायत खामला के वन  ग्राम घोघाल में शनिवार को भीषण आग लग जाने से 9 मकान जलकर राख हो गए।
 
इस घटना की सूचना मिलते ही भैंसदेही नगर परिषद की फायर ब्रिगेड एवं डॉयल 100 मौके पर पहुंची। यहां ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। बताया गया कि गांव के अधिकांश लोग मजदूरी करने के लिए महाराष्ट्र में चले गए हैं, गांव में केवल बुजुर्ग और बच्चे ही मौजूद हैं। भैसदेही अनुविभागीय अधिकारी राकेश सिंह मरकाम ने बताया कि नुकसान के आकलन के लिए तहसीलदार को गांव भेजा गया है जल्द ही नियमानुसार पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि दी जाएगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »