29 Mar 2024, 21:01:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

सही मेकअप से बढ़ाए खूबसूरती

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 12 2017 4:12PM | Updated Date: Oct 12 2017 4:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

युवावस्था ऐसा समय है जब हर युवती खुद पर इतराना-इठलाना चाहती है। कुछ उम्र का असर, कुछ बदलती भावनाओं का, युवतियों पर अनूठी छटा खुद ही आ जाती है। लेकिन इसी उम्र में पिंपल भी अपना रंग दिखा रहे होते हैं। आप को अपनी सहेलियों के संग मूवी देखने जाना हो या फिर किसी मौल में घूमना हो, तब आप का रूप निखारता है मेकअप।

मेकअप करते समय युवतियों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि उन का मेकअप उन की उम्र के अनुसार हो यानी न अधिक भड़कीला और न अधिक उत्तेजक। अच्छा मेकअप करने के लिए कुछ टिप्स का ध्यान रखें।

पिंपल्स की समस्या
युवतियों के सब से बड़े दुश्मन होते हैं पिंपल्स. इन के इलाज हेतु घरेलू उपचार करें और यदि घरेलू उपचार से आप को फायदा न हो तो किसी त्वचा विशेषज्ञ की राय लें। अपनी ड्रैस पर हजार रुपए खर्च करने की जगह अपने चेहरे को पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में समझदारी है।

घरेलू उपाय
एक चम्मच दालचीनी और 2 चम्मच शहद को अच्छी तरह मिला कर 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर धो डालें। दालचीनी का रोगाणुरोधी गुण और शहद के ऐंटीबायोटिक होने से पिंपल में आराम मिलता है।
 
युवतियों का मेकअप कैसा हो
युवावस्था में अत्यधिक मेकअप अच्छा नहीं लगता. हलका मेकअप मासूमियत बनाए रखता है। आंखों पर रंगबिरंगे आईशैड लगाने के बजाय सुनहरे रंग का इस्तेमाल करें। इस से आप की आंखें चमक उठेंगी और साथ ही मेकअप ओवर नहीं लगेगा।
 
गालों को उभारते हुए चेहरे पर गुलाबी ब्लश लगाएं। इस से आप का लड़कपन छलकेगा और साथ ही युवावस्था का ब्लश भी।

पलकों पर काला मसकारा लगाएं
भड़कीली गहरे रंग की लिपस्टिक न लगाएं। युवावस्था में होंठों पर हलकी गुलाबी या न्यूड रंग की लिपस्टिक अच्छी लगती है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »