19 Apr 2024, 20:56:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

अपने कोमल हाथो को ऐसे बनाए गौरा और कालापन दूर करें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 11 2017 6:58PM | Updated Date: Oct 11 2017 6:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हाथों के पीछे की त्वचा मुलायम होने के साथ साथ पतली भी होती है इसलिए इसमें जल्दी झुर्रियां पड़ने की संभावना रहती है। वही हथेली की त्वचा मोटी और मजबूत होती है। बार-बार हाथों को साबुन से धोना और डिटर्जेट का इस्तेमाल करने के कारण हथेली की त्वचा के खुरदरा और काला होने की संभावना भी ज्यादा होती रहती है। प्राय: हाथों से उम्र का भी पता चल जाता है, इसलिए हाथों की सुंदरता के लिए अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता होती है।
 
हाथों को गोरा बनाने और हाथों का कालापन दूर करने के लिए
 
- रात को सोने से पहले दूध की मलाई में थोड़ा-सा नींबू का रस व ग्लिसरीन की कुछ बूंदें मिलाकर हाथों पर मलें।
 
- दो चम्मच बादाम रोगन, 1 अंडे की जर्दी, 1 टी स्पून शहद लेकर अच्छी तरह मिलाएं, फिर इससे हाथों की अच्छी तरह मालिश करें और सूती दस्ताने पहन लें। 
 
-आधे घंटे बाद दस्ताने निकाल दें और बराबर मात्रा में पानी व सिरका मिलाकर इस मिश्रण से हाथ धो लें। यह लोशन दो सप्ताह तक खराब नहीं होता इसे दिन में दो बार इस्तेमाल करें।
 
- हाथों को गोरा बनाने और हाथों का कालापन दूर करने के लिए एक छोटा चम्मच दूध में पिसा हुआ बादाम, एक बूंद नीबू का रस, दो बूंद ग्लिसरीन, दो बूंद गुलाब जल को मिलाकर हाथों पर लगाएं, रात में सोने से पहले इस मिश्रण से हाथों की मालिश करें। फिर प्रात: बेसन व पानी से धो लें।
 
-पानी व सिरका समान मात्रा में मिलाकर उसमें पांच मिनट के लिए हाथ डुबोएं या फिर डेढ़ लीटर पानी व आधे नीबू के घोल में पांच मिनट तक हाथ डुबोकर पोंछ लें।
 
- आधा चम्मच सेंधा नमक, 5-6 बूंद नीबू का रस, आधा चम्मच ऑलिव ऑयल लेकर अच्छी तरह मिला लें, फिर हाथों पर गोलाई में घुमाते हुए मसाज करें। यह मृत त्वचा हटाने के लिए अच्छा लोशन है। इससे काली त्वचा हटकर गोरापन आ जाएंगा। 
 
- दो चम्मच लैनोलिन, 2 चम्मच कोको, 2 चम्मच मक्खन, 2 चम्मच बादाम रोगन लेकर अच्छी तरह मिला लें। इसे बेजान और रूखे हाथों पर लगाकर मालिश करें। इसे सप्ताह में 2 बार करें।
 
-हाथों को गोरा बनाने के लिए 2 चम्मच भीगी हुई इमली का गूदा, 2 चम्मच नीबू का रस, 2 चम्मच ग्लिसरीन लें। इमली का गूदा मैश करके हाथों पर दस मिनट लगाएं, इससे हाथों का कालापन दूर होगा। इसके बाद नींबू के रस में ग्लिसरीन मिलाएं और इससे हाथों की दस मिनट तक मालिश करें।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »