19 Apr 2024, 07:33:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

चाय की पत्ती से दूर करें कई ब्यूटी प्रॉब्लम्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 13 2016 11:48AM | Updated Date: Jun 13 2016 11:48AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

आमतौर पर ग्रीन टी को ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में देखा जाता है, लेकिन चाय की पत्ती चाहे जो भी हो उसका इस्तेमाल खूबसूरती निखारने के लिए किया जा सकता है।
 
स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. बरखा गौड़ ने बताया चाय की पत्तियों में एंटी आॅक्सीडेंट पाया जाता है, इसके अलावा इसमें एंटी एजिंग और एंटी इनफ्लेमेंट्री गुण भी पाए जाते हैं, जिसे ब्यूटी प्रॉब्लम के लिए भी इसे यूज कर सकते हैं, लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो टेस्टिंग के बाद ही इसे उपयोग में लें। यह एक होम प्रोडक्ट की तरह है, जिसे हर्बल ब्यूटी प्रोडक्ट में भी बारीक पीसकर एड किया जाता है। 
 
ब्यूटी एक्सपर्ट रंजना तिवारी बताती हैं जिस प्रकार चाय की एक चुस्की हमारे पूरे शरीर में स्फूर्ति भर देती है उसी प्रकार चायपत्ती में कुछ ऐसे गुणकारी तत्व होते हैं जो स्किन और हेयर ब्यूटी बढ़ाने में सहायक होते हैं, जिसे इन प्रॉब्लम्स में यूज किया जा सकता है।
 
रूखे बालों से निजात दिलाए 
आपके बाल अगर रूखे हो गए हैं तो बालों की चमक के लिए आप कई ब्रांडेड शेम्पू, कंडिशनर यूज करते हैं, लेकिन देसी तरीके से भी आप बालों में चमक ला सकते हैं। इसके लिए ग्रीन टी बैग्स का इस्तेमाल करें। एक बर्तन में पानी उबालने रख दें, इसमें कुछ टी-बैग्स भी डाल दें 15 मिनट तक इस पानी को उबलने दें, इसके बाद ठंडा होने के लिए रख दें। बालों में शेम्पू करने के बाद इस पानी को बालों में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद किसी माइल्ड शेम्पू से बालों को धो लें। एक वॉश में ही फर्क नजर आने लगेगा।
 
डार्क सर्कल्स करे दूर
अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हो गए हैं या फिर आपकी आंखें सूजी हुई रहती हैं तो भी ठंडे टी बैग्स का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा, इसमें मौजूद कैफीन आंखों के नीचे के काले घेरों को दूर करने में मदद करता है।

सनबर्न से सुरक्षा के लिए
ब्यूटी एक्सपर्ट रंजना कहती हैं तमाम सनस्क्रीन इस्तेमाल करने के बावजूद भी सनबर्न की प्राब्ॅलम कंटीन्यू रहती है, इसे दूर करने का सही तरीका समझ नहीं आता। इसके लिए कुछ टी बैग्स लेकर ठंडे पानी में डुबो दें ,उन्हें हल्के हाथों से दबाकर चेहरे पर रखकर कुछ देर के लिए लेट जाएं, इससे आपकी सनबर्न की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी।
 
पैरों की बदबू दूर करने के लिए  
अगर आपके पैरों से बदबू आती है तो भी चायपत्ती का इस्तेमाल करना फायदेमंद रहेगा। चाय की पत्ती पानी में डालकर उबाल लें, जब ये पानी ठंडा हो जाए तो इसे किसी टब में डाल दें, पैरों को कुछ देर इसमें डुबोकर रखें, ऐसा करने से पैरों की बदबू दूर हो जाएगी।
 
कीट-पतंगे के काटने पर
कई बार ऐसा होता है कि पार्क में जाने पर हमें कोई कीट-पंतगा काट लेता है। डॉ. बरखा गौड़ बताती हैं इफेक्टिव जगह पर ठंडे टी बैग्स रखने से बहुत जल्छी फायदा होता है। चाय की पत्तियों का ये फॉर्मूला आप किसी भी कीट के काटने पर अपना सकते हैं, वो चाहे मच्छर ही क्यों न हो।
 
...और भी अनेक फायदे
इसके अलावा चाय की पत्ती का इस्तेमाल ड्राई स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए आॅफ्टरशेव के रूप में और बालों का रंग बरकरार रखने के लिए भी किया जा सकता है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »