16 Apr 2024, 12:43:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

कान की सफाई से जुड़ी है ये गलतफहमियां, जाने क्‍या है सच

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 11 2019 1:33AM | Updated Date: May 11 2019 1:33AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

शरीर की बाकी हिस्‍सों की सफाई की तरह कान और नाक की सफाई बहुत जरुरी होती है। गर्मी और उमस की वजह से कान में बैक्‍टीरिया पनपने लगते है इसलिए समय-समय पर कान की सफाई होती रहनी चाहिए। हालांकि लोग कान की सफाई की ओर ज्यादा ध्यान नहीं देते और हल्‍की सी खुजली होने पर खुद ही कान में तिली डालकर उसका इलाज करते हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ कान के मैल व सफाई को लेकर कई तरह की गलत धारणाएं व भ्रांतियां लोगों में हैं। जानते हैं सच्‍चाई क्‍या है।
 
कान में वैक्‍स नहीं होना चाहिए, यह नुकसानदायक है
वास्‍तविकता : इयरवेक्‍स जो कान में कुदरती तरीके से बनता है और कई तरह से फायदेमंद होता है। यह धूल-मिट्टी और कण जैसे बाहरी अवयवों को कान में प्रवेश करने से रोकता है और ये कान को अधिक संक्रमण से बचाता है।
 
रोजाना कान साफ करना चाहिए
वास्‍तविकता : कान में वेक्‍स खुद-ब-खुद बाहर निकलता है। कभी-कभी कान की गुहा पतली या टेड़ी-मेड़ी होने पर यह अंदर जा रह जाता है। या फिर पानी जाने से फूल जाता है जब व्‍यक्ति असहज महसूस करता है। ऐसे में विशेषज्ञों की मदद लेनी चाहिए।
 
इयरबड से करनी चाहिए कान की सफाई?
वास्‍तविकता : तीली या इसी प्रकार की अन्‍य वस्‍तुएं वेक्‍स के केवल बाहरी सतही भाग को छूकर निकाल पाते हैं। लेकिन साथ ही मुख्‍य भाग को और अंदर धकेल देते हैं। कान के पर्दे के पास वैक्‍स के फंसने का मुख्‍य कारण इन चीजों का इस्‍तेमाल करना ही है। इन वस्‍तुओं से कान के पर्दे में चोट और संक्रमण का खतरा रहता है।

गरम तेल फायदेमंद होता है?
दर्द होन, सुन्‍न होने आदि पर कान में गरम तेल डालने से कान में फंगल इंफेक्‍शन व अन्‍य समस्‍या पैदा कर सकता है। 
 
ध्‍यान रखें
सड़कों पर कान साफ करने वालों को घूमते देखा होगा, जो हाथ में सलाई पकड़कर कान की सफाई करते हैं, जिनसे कान की सफाई कराना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। ये लोग एक ही सलाई का इस्तेमाल कई लोगों के कानों में करते हैं, इससे भी इंफेक्शन तेजी से फैलता है। इसके साथ ही यह लोग कानों के अंदर तक सिलाई डालते हैं, जिससे कान के पर्दे फट सकते हैं। ऐसे कई केस अस्पताल में आते हैं, जिसमें कान की गलत तरीके से सफाई के दौरान पर्दे फट जाते हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »