23 Apr 2024, 14:56:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

लड़के भी बनाए अपनी त्‍वचा को स्‍मूथ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 15 2015 2:50PM | Updated Date: Jun 15 2015 2:50PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लड़कियां तो अपनी त्‍वाच का ध्‍यान रखती है। लड़के भी कुछ बातों का ध्‍यान रखें तो उनकी त्‍वाच भी मुलायम हो जाएगी। शेविंग करने वाले युवकों की त्वचा उचित देखभाल के अभाव में अधिक मोटी और खुरदरी हो जाती है। हालांकि त्वचा को सुंदरता और लचीलापन देने वाला कोलेजन लड़कियों की तुलना में युवकों की त्वचा में ज्यादा होता है। यही वजह है कि पुरूषों के चेहरे पर झुर्रियां महिलाओं की तुलना में कुछ देर बाद आती है। तो आइए जानते है कि युवक भी अपने चेहरे की त्वचा को तरो-ताजा कैसे रखें। 
 
जब आप शेविंग करने जा रहे हो तो दाढी को कुछ देर के लिए लिए पानी से भीगा सकते है। अकसर लोग दाढी बनाने के बाद नहाते है लेकिन अगर आप नहाने के बाद शेव करेगें तो ये ज्‍यादा फायदेमंद होगा। चेहरे को गुनगुने पानी और साबुन से धोएं ताकि तेल निकल जाए और बाल नर्म हो जाएं। 
 
त्वचा के अनुरूप फेसवॉश का इस्तेमाल करें। बहुत से युवकों की त्वचा रूखी और खुरदरी होती है। ऎसे में उन्हें पानी में घुलने वाला कैटेफिल फेसवॉश इस्तेमाल करना चाहिए। तेलीय त्वचा वालों को झाग वाला फेसवॉश इस्तेमाल करना चाहिए। अगर त्वचा सामान्य हो तो माइpराइजर की जरूरत नहीं है। अगर त्वचा रूखी हो तो, सोते समय इसका उपयोग करें। 
 
शेविंग क्रीम, जैल या साबुन के इस्तेमाल से बालों के ईदगिर्द नमी एकत्रित हो जाती है। इससे शेव करते समय घर्षण कम होता है। हमेशा नए और साफ ब्लेड का इस्तेमाल करना चाहिए। नए ब्लेड से रगड कम लगती है। 
 
इलेक्ट्रिक रेजर बालों के सिरों को खुरदरा बना देता है और बालों के सिरे दो मुंहे होने की आशंका भी रहती है। ब्लेड रेजर बालों को बहुत करीब से काटता है। जिससे चेहरे का लुक स्मूथ आता है। 
 
शेविंग के बाद आफ्टर शेव लगाएं। बेहतर ब्रांड की ही क्रीम का इस्तेमाल करें। इसके अलावा सूरजमुखी या जैतून के तेल का इस्तेमाल भी करना चाहिए। बाहर ज्यादा घूमने फि रने वाले युवकों को सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »