25 Apr 2024, 13:17:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्ली। मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने इंडिया ओपन खिताब जीतने के लिये के श्रीकांत की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक फाइटर है लेकिन उसे ‘मानसिक पहलुओं’ पर अभी और मेहनत करनी होगी। श्रीकांत ने दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन को हराकर पहला इंडिया ओपन सुपर सीरिज खिताब जीता। गोपीचंद ने कहा कि आने वाले समय में उसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
 
 
उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि लगातार अच्छा प्रदर्शन अहम होगा । हमने उसे अच्छा खेलते देखा है। जब आप जीतते हैं तो लगता है कि आपको कोई हरा नहीं सकता। उन्होंने कहा, एक कोच के नजरिये से देखें तो कोई लगातार जीत रहा है और फिर अचानक धीमा हो जाता है और फिर दूसरों की तरह आम सा दिखने लगता है।   
 
 
गोपीचंद ने कहा, उस नजरिये से यह अच्छा है। उसके पास जुझारूपन है और कई स्ट्रोक्स भी हैं जिससे वह काफी तेजी से खेल का रूख बदल सकता है । हमें उसके मानसिक और शारीरिक पहलू पर काम करना होगा। उन्होंने श्रीकांत के खेल के बारे में कहा, उसका स्मैश दमदार है और स्ट्रोक्स में विविधता है। उसे अच्छी ओपनिंग करके लय बरकरार रखते हुए खेलने की जरूरत है । हमारे पास उसके अलावा एच एस प्रणय, आरएमवी गुरूसाइदत्त, अजय जयराम के रूप में भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »