20 Apr 2024, 12:13:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

कोरिया ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 16 2017 1:17PM | Updated Date: Sep 16 2017 1:17PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने चीन की वर्ल्ड नंबर 7 एचई बिंगजिआओ को कोरिया ओपन सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बना ली। तीन गेम के मुकाबले में सिंधु ने बिंगजिआओ को 21-10, 17-21, 21-16 से मात दी। फाइनल में सिंधु की टक्कर जापान की नोजोमि ओकुहारा से होगी। सेमीफाइनल में सिंधु ने चीन की एचई बिंगजिआओ को पहले गेम में 21-10 से पीछे छोड़ा। पहले गेम में वह लगातार चीनी खिलाड़ी पर हावी रहीं। सिंधु ने 20 साल की जूनियर वर्ल्ड चैंपियन और यूथ ओलिंपिक्स चैंपियन बिंगजिआओ से पहले गेम में 10-2 फिर 15-6 की बढ़त बनाए रखी और फिर 16 मिनट में गेम अपने नाम कर लिया।

आखिरकार ने सिंधु 1:06 घंटा चले मैच का तीसरा गेम 21-16 से अपने नाम कर लिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच इससे पहले हुए 8 मुकाबलों में बिंगजिआओ ने 5 और सिंधु ने 3 मैच में जीत हासिल की थी। सिंधु ने बिंगजिआओ के खिलाफ इस मैच के जरिये चौथी जीत हासिल की। वर्ल्ड नंबर 4 सिंधु अब तक दो सुपर सीरीज खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। 22 साल की सिंधु दो सुपर सीरीज़ प्रतियोगिताओं में उपविजेता भी रही हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »