24 Apr 2024, 15:36:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पीवी सिंधु हांगकांग सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंचीं, पुरुष भी फाइनल में

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 26 2016 7:36PM | Updated Date: Nov 26 2016 7:36PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोवलून। रियो ओलम्पिक में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाली पी.वी.सिंधु योनेक्स सनराइज हांगकांग ओपन के फाइनल में पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने स्थानीय खिलाड़ी चेयुंग नगान यी को 21-14, 21-16 से मात देते हुए फाइनल का टिकट कटाया। यह मुकाबला 46 मिनट तक चला।

नौवीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी को यह मुकाबला जीतने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी और उन्होंने अपने विपक्षी को आसान मात दी। पूरे मैच में सिंधु ने नगान पर दबाव बनाए रखा। नगान ने क्वार्टर फाइनल मे भारत की सायना नेहवाल को हराया था।
 
पहले गेम में नगान कमजोर साबित हुई लेकिन दूसरे गेम में उन्होंने पहले से बेहतर खेल दिखाया और कई बार सिंधु से आगे निकलने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं रहीं।
 
फाइनल में उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से होगा. यिंग ने एक और सेमीफाइनल में रियो ओलम्पिक और विश्व विजेता स्पेन की कारोलिना मारिन को कड़े मुकाबले में 21-17, 14-21, 21-16 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई।
 
वहीं राष्ट्रीय चैंपियन समीर वर्मा ने पुरुष एकल के सेमीफाइनल में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी यान ओ योर्गेनसन को सीधे गेम में हराकर उलटफेर करते हुए अपने पहले सुपर सीरीज फाइनल में प्रवेश किया। समीर अब फाइनल में स्थानीय प्रबल दावेदार एनजी का लोंग एंगस से भिड़ेंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »