25 Apr 2024, 06:57:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मेरा अगला लक्ष्य इंडोनेशिया ओपन है : सिंधू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 30 2015 2:14PM | Updated Date: Nov 30 2015 2:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। लगातार तीसरा मकाउ ग्रां प्री गोल्ड खिताब जीतने वाली भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू को खुशी है कि पैर की चोट से उबरकर वह सफल वापसी कर सकी। दो बार विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता रही सिंधू डेनमार्क ओपन में उपविजेता रही जो उसका पहला सुपर सीरिज फाइनल था। इसके अलावा मकाउ ओपन में सत्र का पहला खिताब जीता।

हैदराबाद की इस 20 वर्षीय खिलाड़ी की नजरें अब एक दिसंबर से शुरू हो रहे इंडोनेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड पर है। उसने कहा, यह बेहतरीन जीत थी। मैं इससे बहुत खुश हूं। अब मेरा अगला लक्ष्य इंडोनेशिया है। उसने कहा, मकाउ में यह खिताब की हैट्रिक रही और कुल मिलाकर प्रदर्शन अच्छा रहा। मितानी अच्छी खिलाड़ी है। मैं जापान ओपन में उससे हारी थी और मुझे खुशी है कि यहां उसे हरा सकी। उसने कहा, मैं दूसरे गेम में ही जीत जाती लेकिन निर्णायक मौकों पर दो स्मैश नेट के भीतर चले गए जो काफी निराशाजनक था। तीसरे गेम में हालांकि मैने बढत बनाई और कायम रखी।

स्टेडियम के हालात के बारे में पूछने पर सिंधू ने कहा, हर जगह शटल को भांपना मुश्किल होता है। हम शिकायत नहीं कर सकते क्योंकि सभी के लिए यह समान था। आने वाले सत्र के बारे में उसने कहा, जनवरी में आईबीएल खेलना है। इसके बाद सैयद मोदी, इंडियन ओपन वगैरह है। यह ओलंपिक साल है लिहाजा हर टूर्नामेंट अहम होगा और मैं उम्मीद करती हूं कि प्रदर्शन में लगातार सुधार आएगा।
 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »