23 Apr 2024, 21:26:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

श्रीकांत दूसरे दौर में, टॉप सीड यू की और समीर बाहर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 28 2019 12:59AM | Updated Date: Nov 28 2019 1:00AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। भारत की खिताबी उम्मीद किदाम्बी श्रीकांत ने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरूआत करते हुये बुधवार को जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बना ली जबकि शीर्ष वरीय चीन के शी यू की और पांचवी सीड भारत के समीर वर्मा उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये। तीसरी वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने रूस के व्लादिमीर माल्कोव को 36 मिनट में 21-12, 21-11 से पराजित किया। शी यू की को मलेशिया के सू टेक झी ने एक घंटे दो मिनट में 25-23, 21-17 से हरा दिया। 

पांचवीं सीड समीर को हमवतन अजय जयराम के हाथों एक घंटे दो मिनट के कड़े संघर्ष में हार का सामना करना पड़ा। जयराम ने यह मुकाबला 15-21, 21-18, 21-13 से जीता। चौथी सीड बी साई प्रणीत ने मलेशिया के इस्कंदर जुल्कानैन को 47 मिनट में 21-16, 22-20 से हराया। युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को फ्रांस के थामस राक्सेल से वाकओवर मिल गया। परूपल्ली कश्यप को भी फ्रांस के लुकास कोरवी से वाकओवर मिल गया। सौरभ वर्मा ने कनाडा के जियाओडोंग शेंग को 41 मिनट में 21-11, 21-16 से हराया। एच एस प्रणय ने भी एक घंटे 12 मिनट के संघर्ष में चीन के ली शी फेन को 18-21, 22-20, 21-13 से हराया। 

महिलाओं में खिताब की प्रबल दावेदार और ओलंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलीना मारिन ने बुल्गारिया की लिंडा जेडचिरी को 32 मिनट में 21-16, 21-11 से पराजित किया। भारतीय महिला खिलाड़यिों में श्रुति मुंडाडा, रितुपर्णा दास और तन्वी लाड ने अपने अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली। श्रीकांत का दूसरे दौर में हमवतन कश्यप के साथ मुकाबला होगा। बी साई प्रणीत की अगली भिड़ंत थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न से होगी। अजय जयराम के सामने चीन के झाओ जुन पेंग की चुनौती होगी। सौरभ वर्मा का मुकाबला हमवतन आलाप मिश्रा से होगा। लक्ष्य सेन के सामने दूसरे दौर में सातवीं सीड कोरिया के सोन वान हो की कड़ी चुनौती होगी। प्रणय का मुकाबला आठवीं सीड ताइपे के वांग जू वेई से होगा। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »