29 Mar 2024, 20:51:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पीबीएल: सिंधू को 77 लाख, लक्ष्य, प्रणीत की मोटी कमाई

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 27 2019 12:46AM | Updated Date: Nov 27 2019 12:46AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। विश्व की नंबर एक महिला शटलर ताई जू यिंग, भारत के लक्ष्य सेन और बी साईं प्रणीत ने मंगलवार को प्रीमियर बैडमिंटन लीग के पांचवें संस्करण की नीलामी प्रक्रिया में भारी भरकम कीमतें हासिल कीं जबकि स्टार महिला शटलर पीवी सिंधू को उनकी फ्रेंचाइजी हैदराबाद ने 77 लाख रूपये में रिटेन कर लिया। भारत की ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू को हैदराबाद हंटर्स ने 77 लाख रूपये की कीमत खर्च अपनी टीम में बरकरार रखा जो किसी खिलाड़ी की अधिकतम कीमत भी है। इस साल विश्व चैंपियन बनीं सिंधू फिलहाल खराब दौर से गुजर रही हैं और अपने आखिरी पांच टूर्नामेंटों के शुरूआती दौर में ही हारकर बाहर हो गयी थीं। 

भारत के युवा पुरूष शटलर सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और लक्ष्य सेन ने भी पांचवें सत्र की नीलामी में मोटी कमाई की। सेन का यह वर्ष कमाल का रहा है और फिलहाल विश्व रैंकिंग में वह 41वें नंबर पर हैं। हाल ही में स्काटिश ओपन में अपने सत्र का चौथा खिताब जीतने वाले लक्ष्य को अपने बेस प्राइस 10 लाख रूपये से अधिक 36 लाख रूपये की कीमत में चेन्नई सुपरस्टार्ज ने खरीदा। पीबीएल नीलामी प्रक्रिया में अन्य खिलाड़यिों में अवध वारियर्स ने बेईवेन झांग को 39 लाख रूपये, बेंगलुरू रैपटर्स ने बी साई प्रणीत को 32 लाख रूपये, चेन्नई सुपरस्टार्स ने बी सुमित रेड्डी को 11 लाख रूपये, मुंबई रॉकेट्स ने किम जी जंग को 45 ला रूपये और चिराग शेट्टी को पुणे 7 एसेस ने साढ़े 15 लाख रूपये में खरीदा। वर्ष 2008 और 2012 की ओलंपिक पदक विजेता ली योंग डाए को नार्थ ईस्ट वारियर्स ने 44 लाख रूपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »