25 Apr 2024, 09:33:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

कुआलालम्पुर। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल ने शनिवार यहां संघर्षपूर्ण मुकाबले में चीन की सुन यू को हराकर पांच लाख डालर इनामी मलेशियाई ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाई। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय ने क्वार्टर फाइनल में सुन को 21-11, 18-21, 21-17 से हराया। यह मुकाबला एक घंटे 11 मिनट तक चला। साइना का अगला मुकाबला ओलंपिक चैंपियन ली झूरेई से होगा जो चोट के कारण पिछले साल बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपर सीरीज से हट गई थी। उन्होंने पिछले सप्ताह इंडिया सुपर सीरीज में भी हिस्सा नहीं लिया था। दो बार की विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता ने साइना को आठ बार हराया है जबकि भारतीय खिलाड़ी ने उन्हें दो बार पराजित किया है। साइना ने 2010 में सिंगापुर ओपन और 2012 में इंडोनेशिया ओपन में झूरेई को हराया था। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने सुन के खिलाफ शुरू से ही दबदबा बनाने की कोशिश की और चीनी खिलाड़ी को आसानी से अंक नहीं दिये। इंडिया ओपन की खिताबी जीत और विश्व में नंबर एक खिलाड़ी बनने के बाद उत्साह से भरी साइना ने लगातार आठ अंक बनाकर 12-4 की बढ़त बनाई और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने पहला गेम आसानी से जीता।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »