19 Mar 2024, 13:40:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मारुति अर्टिगा नए अवतार में लॉन्‍च, जानें कीमत और फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 22 2018 11:31AM | Updated Date: Nov 22 2018 11:31AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मारुति सुजूकी इंडिया ने अपने शहरी बहुउपयोगी वाहन अर्टिगा को बुधवार को नए अवतार में उतारा। कंपनी की नेक्सटजेन अर्टिगा की कीमत दिल्ली में एक्स शोरुम सात लाख 44 हजार रुपए से 10 लाख 90 हजार रुपए तक है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी- प्रबंध निदेशक केनिची अयुकावा और वरिष्ठ निदेशक बिक्री एवं विपणन आर एस कल्सी ने बताया कि मारुति ने अपने ग्राहकों की जरुरतों को हमेशा पूरा ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि अर्टिगा नया संस्करण उपभोक्ताओं के लिए उपयोगी फीचर्स और बहुत अधिक ध्यान के साथ डिजाइन किया गया है।
 
पर्ल मेटालिक ओबर्न रेड के नये रंग के कलेवर के साथ पांच रंगों में उपलब्ध अर्टिगा के पेट्रोल में छह और डीजल में चार संस्करण उतारे गए हैं। अर्टिगा का पेट्रोल वर्जन नए के 15 इंजन, लीथियम आयन बैटरी और प्रोगेसिव स्मार्ट हाइब्रिड प्रौद्योगिकी के साथ पेश किया गया है। कंपनी के वरिष्ठ निदेशक इंजीनियरिंग सी वी रमन ने बताया नई अर्टिगा में अधिक स्थान उपलब्ध कराने के साथ इसकी लंबाई, ऊंचाई और चौड़ाई को भी बढ़ाया गया है। बूट स्पेश 209 लीटर का है जिसे 803 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी ईंधन क्षमता 45 लीटर और व्हल बेस 2740 मिमी है।
 
पेट्रोल-डीजल में चार संस्करणों में उपलब्ध
पेट्रोल मैनुअल के चार संस्करण एलएक्सआई (7.44 लाख) वीएक्सआई (8.16 लाख) जेडएक्सआई (8.99 लाख) और जेएक्सआईप्लस साढे नौ लाख रुपए है। पेट्रोल के दो आटोमैटिक संस्करण वीएक्स आई 9.18 लाख और जेएक्सआई 9.95 लाख रुपए रखी गई है। डीजल अर्टिगा के चार संस्करणों में एलडीआई 8.84 लाख रुपए, वीडीआई 9.56 लाख जेडडीआई 10.39 लाख और जेडीआईप्लस 10 लाख 90 हजार रुपए है। 
डीजल अर्टिगा एक लीटर ईंधन में अधिकतम 25.47 किलोमीटर और पेट्रोल का मैनुअल 19.34 और आटोमैटिक 18.69 किलोमीटर का माइलेज देती है। श्री अयुकावा ने कहा कि नई अर्टिगा स्टाइल, स्पेश, सुरक्षा और आराम को फिर से परिभाषित करता है। नेक्सटजेन अर्टिगा पर कंपनी और उसके भागीदारों ने 900 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। श्री कल्सी ने कहा कि अर्टिगा को अप्रैल 2012 में बाजार में पेश किया गया और कंपनी के कई अन्य मॉडलों की तरह इसने भी अपना नया वर्ग तैयार किया। बाजार में उतारे जाने से लेकर अब तक इसकी चार लाख 18 हजार यूनिट बिक चुकी है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »