29 Mar 2024, 03:42:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सितंबर में वाहनों की खरीद में घटबढ़ आगे त्योहारी सीजन से उम्मीद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 2 2018 11:06AM | Updated Date: Oct 2 2018 11:06AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में वाहन कंपनियों की बिक्री में घटबढ़ देखी गई। वहीं पितृपक्ष का समय होने के कारण सितंबर में वाहनों की खरीद घट गई है। आगे त्योहारी सीजन है जिसमें वाहन कंपनियों को आने वाले महीनों में बिक्री बढ़ने की खसी उम्मीद है।
मारुति सुजुकी की यात्री कारों की बिक्री में सितम्बर में लगातार तीसरे महीने गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने सोमवार को बताया कि छोटी कारों की बिक्री घटने से सितम्बर में उसकी यात्री कारों की बिक्री 1.4 प्रतिशत घटकर 1,15,228 इकाई रह गई। पिछले साल सितम्बर में यह 1,16,886 इकाई रही थी। 
 
छोटी कारों की बिक्री 9.1 प्रतिशत कम होकर 34,971 इकाई रह गई। वहीं, कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 1.7 प्रतिशत बढ़कर 74,011 पर और मिडसाइज कारों की 11.5 प्रतिशत बढ़कर 6,246 पर पहुंच गई। यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 0.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,51,512 इकाई रही। यात्री वाहनों में कारों के साथ उपयोगी वाहन और वैन आते हैं। इनमें उपयोगी वाहनों की बिक्री 8.7 प्रतिशत बढ़कर 21,639 पर और वैनों की 6.6 प्रतिशत बढ़कर 14,645 पर पहुंच गई। 
 
अशोक लेलैंड की बिक्री 26 फीसदी बढ़ी  
अशोक लेलैंड की बिक्री सितंबर में 26 प्रतिशत बढ़कर 19,373 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल के समान माह में उसने 15,371 वाहन बेचे थे।  कंपनी ने बताया कि बीते माह में उसने 5,141 हल्के वाणिज्यिक वाहन बेचे जो गत वर्ष सितंबर में बिके 3,566 वाहनों के मुकाबले 44 प्रतिशत अधिक है। मध्यम तथा भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 11,805 से बढ़कर  14,232 इकाई पर पहुंच गई।
 
महिन्द्रा की बिक्री में मामूली तेजी 
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की कुल बिक्री सितंबर में दो फीसदी बढ़कर 55,022 इकाई दर्ज की गई जबकि सितंबर 2017 में कंपनी ने कुल 53,752 वाहन बेचे थे। आलोच्य माह में उसके यात्री वाहनों की बिक्री में 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री 25,414 इकाई से घटकर 21,411 इकाई रह गई। कंपनी के यूटिलिटी वाहनों की बिक्री भी 24,109 इकाई से 18 फीसदी घटकर 19,885 इकाई रह गई। 
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »