19 Mar 2024, 14:42:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

निसान ने उतारा माइक्रा का स्पोर्टी वैरिएंट, कीमत 5.03 लाख रुपए

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 9 2018 12:44PM | Updated Date: Aug 9 2018 12:44PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। निसान इंडिया ने दुनिया भर में लोकप्रिय अपनी प्रीमियम हैचबैक माइक्रा का ज्यादा इंटेलीजेंट व ज्यादा स्पोर्टी वेरियेंट लॉन्‍च किया है। बहुत से फन, इंटेलीजेंट व बेहतर सुरक्षा फीचर्स के साथ नई निसान माइक्रा भारत में उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ पैसा वसूल प्रीमियम हैचबैक है। ज्यादा इंटेलीजेंट व ज्यादा स्पोर्टी नई निसान माइक्रा 5.03 लाख रुपए की आरंभिक कीमत पर उपलब्ध है। निसान मोटर इंडिया प्रा. लि. के निदेशक हरदीप सिंह बरार ने कहा यूरोपियन स्टाइलिंग व जापानी टेक्नोलॉजी के फ्यूजन वाली माइक्रा 100 से अधिक देशों में निसान का सबसे मशहूर मॉडल है। अधिक सुरक्षित, इंट्रैक्टिव और ज्यादा इंटेलीजेंट ड्राइविंग अनुभव हेतु भारतीय उपभोक्ताओं की आवश्यकता पूरी करने के लिए हमने ज्यादा इंटेलीजेंट व ज्यादा स्पोर्टी निसान माइक्रा प्रस्तुत की है जिसमें मौजूद बहुत सारे फीचर्स इन सब जरूरतों को पूरा करते हैं। नए सुरक्षा फीचर्स के संग ज्यादा इंटेलीजेंट व ज्यादा स्पोर्टी निसान माइक्रा में सेफ्टी व इंटेलीजेंस कोशंट में इजाफा हुआ है।
 
बढ़े हुए सुरक्षा फीचर्स जैसे डुअल एयरबैगए स्पीड वॉर्निंग डिवाइसए स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक और ड्राइवर सीट बैल्ट रिमाइंडर नई माइक्रा को उपभोक्ताओं के लिए ज्यादा सुरक्षित व भरोसेमंद बनाते हैं। स्पीड वॉर्निंग डिवाइस, रिवर्स पार्किंग सेंसर और रिवर्स पार्किंग कैमरा (बिल्ट-इन 6.2 टच स्क्रीन एवीएन, फोन मिररिंग के साथ), ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर  ये सब निसान माइक्रा के ग्राहकों को भरपूर फीचर्स व टेक्नोलॉजी का सुख प्रदान करते हैं। 
 
पावरट्रेन के हैं 2 आॅप्शन
नई निसान माइक्रा के ग्राहकों के पास दो पावरट्रेन के विकल्प हैं  1.2 लीटर पेट्रोल इंजन जिसके साथ है दुनिया भर में मशहूर एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी (कॉन्टिनुअस्ली वैरियेबल ट्रांस्मिशन) या 1.5 लीटर डीजल जिसके साथ है 5-स्पीड मैनुअल ट्रांस्मिशन। डुअल एयरबैग, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक और ड्राइवर सीट बैल्ट रिमाइंडर ये सभी वेरियेंट्स में स्टैंडर्ड हैं। निसान कनेक्ट एक इंटिग्रेटिड कनेक्टिड कार टेक्नोलॉजी है जो सर्वोत्तम सुरक्षा व सुविधा फीचर्स के साथ नई माइक्रा में उपलब्ध है। जियो फेंसिंग, स्पीड अलर्ट, करफ्यू अलर्ट, करीबी पिट स्टॉप्स, लोकेट माय कार व शेयर माय कार लोकेशन जैसे फीचर्स कार चलाने वालों की सुरक्षा व कुशलता संबंधी चिंताओं को दूर करते हैं साथ में कार पर नियंत्रण देते हैं और वाहन की कुशलता सुनिश्चित करते हैं। कीलैस ऐंट्री, इंटेलीजेंट की के जरिए पुश-स्टॉप-स्टार्ट और लीड मी टू कार जैसे फीचर्स यात्रियों का कार तक मार्गदर्शन करते हैं और ड्राइव के अनुभव को ज्यादा सुविधाजनक बनाते हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »