20 Apr 2024, 07:50:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

टीवीएस मोटर की बिक्री 24 फीसदी बढ़ी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 1 2018 4:56PM | Updated Date: May 1 2018 4:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

होसुर। दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर ने अप्रैल में कुल 3,04,795 वाहन बेचे, तो गत वर्ष के समान माह में बेचे गये 2,46,310वाहनों की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है। कंपनी द्वारा मंगलवार को जारी बिक्री आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य माह में उसके दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,41,007 से 21.7 प्रतिशत बढ़कर 2,93,418 इकाई हो गयी। घरेलू बाजार में उसने इस दौरान 2,41,604 दोपहिया वाहन बेचे जो अप्रैल 2017 में बिके 2,05,522 वाहनों की तुलना में 17.6 फीसदी अधिक है।

स्कूटरों की बिक्री 81,443 इकाई से 9.6 प्रतिशत बढ़कर अप्रैल 2018 में 89,245 इकाई और मोटरसाइकिल की बिक्री 99,890 इकाई से 31.8 प्रतिशत बढ़कर 1,31,704 इकाई हो गयी। तिपहिया वाहनों की बिक्री भी 5,303 इकाई से 114.5 प्रतिशत बढ़कर 11,377 इकाई हो गयी।
आलोच्य माह में कंपनी का कुल निर्यात 40,221 से 53.6 प्रतिशत बढ़कर गत माह 61,798 इकाई हो गया। दोपहिया वाहनों का निर्यात 35,485 इकाई से 46 प्रतिशत बढ़कर 51,814 इकाई हो गया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »