23 Apr 2024, 13:51:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

बजाज आॅटो ने बढ़ाए अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिलों के दाम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 5 2018 10:27AM | Updated Date: Apr 5 2018 10:27AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे टू-वीलर बनाने वाली कंपनी बजाज आॅटो ने अपनी मोटरसाइकिल लाइनअप की कीमतों में इजाफा कर दिया है। बजाज ने कीमतों में यह हालिया बढ़ोतरी अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल मॉडल्स पल्सर आरएस 200ए वी15, डिस्कवर 125 और प्लैटिना में की है। वहीं कंपनी ने बजाज डॉमिनर 400 की कीमतों में कुछ दिनों पहले ही इजाफा किया था। बजाज पल्सर आरएस 200 की कीमत में 1800 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अब इसके एबीएस वेरियंट की कीमत 136794 रुपए और नॉन-एबीएस वेरियंट की कीमत 124890 रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। इसके अलावा पल्सर 220एफ और पल्सर 180 की कीमतों में 1000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। 
 
साथ ही पल्सर एनएस 200 के दामों में 1700 रुपए का इजाफा किया गया है।  बजाज ने अपनी अवेंजर 220 क्रूज और स्ट्रीट की कीमतों में भी 1000 रुपए का इजाफा किया गया है जबकि कंपनी की वी15 मोटरसाइकिल की कीमत में 1000 रुपए का इजाफा किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी पॉप्युलर मोटरसाइकिल डिस्कवर 125 की कीमतों में भी 500 रुपए का इजाफा किया है और अब इस मोटरसाइकिल का स्टैंडर्ड मॉडल 53171 रुपए में मिल रहा है।
 
डिस्कवर 125 के डिस्क ब्रेक वाले वेरियंट की कीमत में 1000 रुपए का इजाफा हुआ है और अब यह 55994 रुपए का मिलेगा। बजाज ने अपनी बजट मोटरसाइकिल प्लैटिना की कीमतों में भी 500 रुपए का इजाफा किया है। बता दें कि बजाज ने अपनी डॉमिनर 400 की कीमतों में 2000 रुपए का इजाफा किया था। अब दिल्ली में इस मोटरसाइकिल के एबीएस वर्जन की कीमत 158275 रुपए जबकि नॉन-एबीएस वर्जन की कीमत 142113 रुपए है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »