23 Apr 2024, 14:45:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए हीरो मोटोकॉर्प का तोहफा, लॉन्च की नई बाइक, जानिये फीचर्स और खासियत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 8 2018 1:34PM | Updated Date: Mar 8 2018 1:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश में दो पहिया वाहनों की बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी देश की नंबर वन दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए खास तोहफा दिया है। कंपनी ने सबसे ज्यादा बिक्री का रिकॉर्ड बना चुकी अपनी बाइक स्प्लेंडर को नए अवतार में पेश किया है। हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में नई 125सीसी कम्युटर बाइक, सुपर स्प्लेंडर को लॉन्च कर दिया है। सुपर स्प्लेंडर के पुराने मॉडल में कई बदलाव कर इसे नए अवतार में एक बार फिर भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत नई दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 57,190 रुपए रखी गई है। युवाओं को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसे बनाया है।

नई सुपर स्प्लेंडर की लॉन्चिंग पर हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के सेल्स एंड कस्टमर केयर हेड, अशोक भसीन ने कहा, भारत में बेची जाने वाली हर दूसरी मोटरसाइकल हीरो की है। 125सीसी सेगमेंट की बात करें तो घरेलू बाजार में हीरो का मार्केट शेयर 55 पर्सेंट से अधिक है। मार्केट लीडरशिप को बरकरार रखने के लिहाज से सुपर स्प्लेंडर का नया अवतार लाया गया है। इस नई मोटरसाइकल में मफलर पर क्रोम कवर, स्लीक टेल लाइट और अपडेटेड ग्राफिक्स हैं। कंपनी हीरो मोटोकॉर्प सुपर स्प्लेंडर को पांच कलर आॅप्शंस, पर्पल, ब्लैक विद रेड, ब्लैक विद सिल्वर, लाल और ग्रे कलर्स में लाई है। गाड़ी के इंजन की बात की जाए तो नई सुपर स्प्लेंडर में 125 सीसी टीओडी इंजन दिया गया है। इस इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसका नया इंजन पुराने मॉडल के इंजन से ज्यादा पावरफुल है। यह 7,500 आरपीएम पर 11.4 पीएस का पावर और 6,000 आरपीएम पर 11 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। बाजार जानकारों के मुताबिक नई सुपर स्प्लेंडर का मुकाबला का होंडा सीबी शाइन, बजाज डिस्कवर 125 और यामाहा सलूटो आदि बाइक्स से होगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »