29 Mar 2024, 18:59:12 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

इस भारतीय कार की बिक्री बढ़ी, जानिये कितनी गाड़ियां बेची, इन गाड़ियों की रही मांग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 1 2018 2:17PM | Updated Date: Mar 1 2018 2:17PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री फरवरी में 14.2 प्रतिशत बढ़कर एक लाख 37 हजार 900 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल फरवरी में उसने एक लाख 20 हजार 735 वाहन बेचे थे। कंपनी ने गुुरुवार को बताया कि कॉम्पैक्ट कारों की श्रेणी में दमदार बढ़ोतरी से उसकी बिक्री में दहाई अंक का उछाल देखा गया है। इस श्रेणी में स्विफ्ट, इग्निस, सेलेरियो, डिजायर और टूर एस कारें हैं। इनकी बिक्री 38.7 प्रतिशत बढ़कर 65,213 पर पहुंच गई। छोटी कारों में आॅल्टो और वैगन-आर की बिक्री में 2.1 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई तथा यह 33,789 इकाई रही। वहीं, मिड साइज कारों की बिक्री 16.8 प्रतिशत घटकर 4,897 इकाई रह गयी। इस श्रेणी में कंपनी की एक मात्र कार सियाज है। इस प्रकार यात्री कारों की उसकी कुल बिक्री 17.3 प्रतिशत बढ़कर एक लाख तीन हजार 899 इकाई रही। उपयोगी वाहनों की बिक्री 13.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 20 हजार 324 इकाई पर पहुंच गई जबकि वैनों की घरेलू बिक्री 12.5 प्रतिशत घटकर 12 हजार 425 इकाई रह गई। 

हल्के वाणिज्यक वाहन सुपर कैरी की बिक्री फरवरी 2017 के 136 से बढ़कर 1,252 पर पहुंच गई। कंपनी का निर्यात भी 24.9 फीसदी बढ़ा है। पिछले साल फरवरी में उसने 9,545 वाहनों का निर्यात किया था जिनकी संख्या गत फरवरी में 11,924 रही। घरेलू बाजार और निर्यात मिलाकर उसकी कुल बिक्री 15 फीसदी बढ़कर एक लाख 49 हजार 824 पर पहुंच गई जो पिछले साल फरवरी में एक लाख 30 हजार 280 रही थी। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »