25 Apr 2024, 22:27:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

बजाज की ABS से लैस पल्सर NS 200 लॉन्‍च, जानें क्या है कीमत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 3 2017 2:11PM | Updated Date: Nov 3 2017 2:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बजाज ने आखिरकार Pulsar NS200 बाइक का एबीएस वैरियंट लॉन्च कर दिया है। इसकी नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,09,715 रुपए रखी गई है। कस्टमर्स पल्सर में लंबे वक्त से एबीएस फीचर की डिमांड कर रहे थे। पल्सर एनएस200 के स्टैंडर्ड मॉडल से तुलना करें तो यह नया मॉडल तकरीबन 10,000 रुपए महंगा है। नई पल्सर एनएस200 में सिंगल चैनल ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाए जाने के साथ ही बाइक के वजन को 2 किलोग्राम बढ़ाकर 154 किलोग्राम किया गया है। इस बाइक में 199.5cc सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो कि 9,500 आरपीएम पर 23.5 हॉर्सपावर की ताकत और 8,000 आरपीएम पर 18.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 
 
जानें, क्या होता है एबीएस
 
एबीएस यानी ऐंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम। इसे ऐंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम भी कहते हैं। इसका मुख्य काम फिसलन वाली सतह पर गाड़ी को रोकने वाली दूरी को कम करना होता है। इससे गाड़ी की सुरक्षित ड्राइविंग सुनिश्चित होती है। गाड़ी में ABS होने से अचानक ब्रेक लगाने पर अनियंत्रित नहीं होती और दुर्घटना की आशंका कम या काफी हद तक खत्म हो जाती है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »