25 Apr 2024, 06:36:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ट्रायम्फ ने पेश की Bonneville बॉबर ब्लैक और स्पीडमास्टर बाइक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 4 2017 5:16PM | Updated Date: Oct 4 2017 5:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। ब्रिटिश मोटरसाइकिल ने अपनी Bonneville बाइक के दो नए मॉडल Bobber Black और Speedmaster को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश किया है। दोनों ही मोटरसाइकिल में 1200 सीसी का इंजन दिया गया है। इनके इंजन 77 hp की पावर और 106 Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं। ट्रायम्फ स्पीडमास्टर के मुकाबले बॉबर ब्लैक वजन में हल्की है। स्पीडमास्टर 245.5 किग्रा की है जबकि बॉबर 237.5 किग्रा की है। 

ट्रायम्फ बोनविले बॉबर ब्लैक की बात करें तो नाम से ही पता लगता है यह पूरी तरह ब्लैक कलर में दी गई है। हालांकि इसमें पुराने मॉडल जैसी ही स्टाइलिंग, डिजाइन और फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में काले रंग का ही साइलेंसर, ब्रेक पैडल, फुटरेस्ट और गियर लिवर दिए गए हैं। कंपनी ने अन्य सभी पार्ट्स को भी यही रंग दिया है। इसमें 16 इंच के रिम, फुल एलईडी हैडलैंप, आगे की तरफ दो डिस्क ब्रेक, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं। यह मैट ब्लैक और जेट ब्लैक में उपलब्ध होगी। 
 
वहीं बात करें ट्रायम्फ बोनविले स्पीडमास्टर की तो इसे बॉबर के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें फुल एलईडी हैडलैंप, ट्विन सीट, दो राइिंग मोड, एबीएस और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। यह तीन कलर- जेट ब्लैक, रेड और व्हाइट कलर में मिलेगी। ये बाइक आपको दो पैकेज- Highway और Maverick में मिलेगी। हाइवे वैरिएंट में ग्राहकों को लंबे सफर पर काम आ सकने वाले Equipment दिए जाएंगे, जबकि Maverick में आपको सिंगल सीट और लोअर हैंडलबार जैसी फीचर्स मिलेंगे। ये दोनों बाइक भारत में कब तक लॉन्च होंगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »