24 Apr 2024, 08:19:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

लाजवाब फीचर के साथ हुई टाटा नेक्सन की एंट्री, जानिए कीमत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 21 2017 4:27PM | Updated Date: Sep 21 2017 4:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने कॉम्पैक्ट एसयूवी श्रेणी में अपना पहला वाहन टाटा नेक्सन भारतीय बाजार में उतारा है। दिल्ली में इसकी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 5.85 लाख रुपए है। इसकी बुकिंग 11 सिंतबर से देश भर में शुरू हो गई है। 11,000 रुपए में की अग्रिम राशि देकर बुकिंग कराई जा सकती है। कंपनी ने इसे मुम्बई में लांच कर दिया है और दिल्ली में लांच किया जाएंगा। कंपनी के सभी 650 प्राधिकृत डीलर ने इस कार की बिक्री शुरू कर दी है। नेक्सन पुणे के पास रंजनगांव संयंत्र में बनाया जा रहा है। ऑटो एक्स्पो 2014 में पहली बार प्रदर्शित करने के बाद से सुर्खियों में रहने वाला टाटा नेक्सन मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा, महिंद्रा के केयूवी100 और फोर्ड इंडिया के इकोस्पोटर्स को कड़ी टक्कर देगा।
 
यह कार 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन में उपलब्ध है। दोनों ही इंजन 110 हॉर्स पावर जेनरेट करेंगे।  पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंटों की कीमत 5.85 लाख रुपए से 8.60 लाख रुपए तक और डीजल वेरिएंट की कीमत 6.85 लाख रुपए से 9.45 लाख रुपए तक है। स्पोर्टी लुक वाले इस एसयूवी में कई शानदार फीचर्स हैं। यह चार वेरिएंट एक्स ई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजेड प्लस में उपलब्ध है। टाटा नेक्सन के शीर्ष वेरिएंट एक्सजेड प्लस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच एचडी कनेक्टनेक्स्ट टच स्क्रीन सिस्टम, 8-स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग लाइटें, स्मार्ट-की और पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर हैं।
 
इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी डीआरएल्स, आइवरी कलर्ड बॉडी, एलईडी टेल लाइट्स, इंटिग्रेटेड स्पॉइलर, रूफ रेल्स और ड्येल टोन पेंटजॉब है। इस कार के अंदर 3टोन डैशबोर्ड, टंबूर डोर मैकेनिज्म से लैस सेंट्रल कंसोल और 6.5 इंच का हरमन से सोर्स किया गया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। यह सिस्टम 8 स्पीकर्स से लैस है और ऐंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वॉइस कमांड, रिवर्स पार्किंग कैमरा विद सेंसर्स और सबसे पिछली सीट के पैसेंजर्स के लिए एयर वेंट्स हैं। 
 
इसके साथ ही इसमें ब्रेक असिस्ट और एडजस्टबल हेडरेस्ट भी है। नेक्सन में 209 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस और 350 लीटर का बूटस्पेस है। इस कार की इंटीरियर डिजाइनिंग इसे लग्जरी फीलिंग देती है। कार के सेंटर कंसोल को ग्लॉसी ब्लैक कलर दिया गया है।  इसमें फ्रंट एयरबैग्स और एबीएस सिस्टम हैं। यह पांच रंगों वर्मनो रेड, मोरक्कन ब्लू, सिएटल सिल्वर, ग्लोसगो ग्रे और कैल्गेरी ह्वाइट में उपलब्ध है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »