29 Mar 2024, 01:37:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

भारत में लांच हुई Tata Tiago Wizz, जानें शूरूआती कीमत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 13 2017 11:36AM | Updated Date: Sep 13 2017 11:36AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी टियागो हैचबैक का लिमिटेड एडिशन वर्जन लांच कर दिया है। कंपनी ने टियागो विज के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 4.52 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। वहीं, डीजल वेरिएंट की कीमत 5.3 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। टाटा मोटर्स यात्री वाहन व्यवसाय इकाई के अध्यक्ष मयंक पारीक ने कहा टियागो विज लिमिटेड एडिशन के साथ हम त्योहारी सीजन और टियागो की सफलता का जश्न मनाना चाहते हैं क्योंकि हम अपने वर्तमान और संभावित ग्राहकों के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते थे। उन्होंने टाटा मोटर्स के इस मॉडल को ‘अल्टीमेट गेम चेंजर’ का नाम दिया है।
 
इसके साथ ही पारीक ने कहा कि टियागो के लांच के बाद ग्राहकों से लगातार इसकी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इस मॉडल के चलते कंपनी की बिक्री में हर महीने बूस्ट मिला है। टियागो के ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट को लॉन्च करने के बाद टाटा मोटर्स को हैचबैक सेगमेंट में काफी मजबूती मिली है।

9 फीचर्स किए गए शामिल
टाटा टियागो के लिमिटेड एडिशन में 9 नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। विज एडिशन में बेरी रेड और पर्ल एसेंट व्हाइट कलर, कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ और बाहरी शीशे, डायमंड-कट एलॉय व्हील, पीछे की तरफ विज बैजिंग, ग्रिल और अलॉय व्हील पर रेड हाइलाइटर, सीटों पर फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और एसी वेंट्स पर रेड हाइलाइटर दिया गया है।
 
इन कारों से होगा मुकाबला : टाटा टियागो विज का मुकाबला मारुति सुजुकी सेलेरियो, रेनो क्विड और हुंडई ग्रैंड आई10 से होगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »