16 Apr 2024, 14:25:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सैंग्योंग ने लॉन्‍च की ये धमाकेदार कार - ये है कुछ नए फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 24 2017 11:13AM | Updated Date: Aug 24 2017 11:14AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। महिंद्रा के स्वामित्व वाली सैंग्योंग कंपनी ने नई रैक्सटनैन्ट से पर्दा उठाया है, जल्द ही इसे यूरोप के कार बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा। रैक्सटन की इस नई नैन्ट में कई खासियतें समाई हैं।
 
कुछ नए फीचर्स 
सैंग्योंग रैक्सटन में नया प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया गया है जो पहले से हल्का लेकिन ज्यादा मजबूत है। इसके अलावा इसमें नई चार और 7-सीटर का विकल्प दिया गया है लेकिन भारत में यह 7 सीटर में लॉन्च हो सकती है। म्यूजिक लवर्स के लिए इसमें 6-स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम दिया गया है। और यह एपल कारप्ले और गुगल एंड्रॉयड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ भी है।
 
दमदार इंजन
यूरोप में लॉन्च होने वाली नई रैक्सटन एसयूवी में 2.2 लीटर का ई-एक्सडीआई 220 डीजल इंजन मिलेगा, जो 181 पीएस की पावर और 420 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड आॅटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। भारत आने वाली रैक्सटन एसयूवी में नया 4-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, यहां उपलब्ध मौजूदा मॉडल में 2.7 लीटर का 5-सिलेंडर इंजन लगा है। इसमें ब्रेक असिस्टए एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फॉर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, एक्टिव रोलओवर प्रोटेक्शन और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल को यूरोप में लॉन्च होने वाली रैक्सटन एसयूवी में स्टैंडर्ड रखा गया है।
 
भारत में कब होगी लॉन्च?
नई रैक्सटन एसयूवी को भारत में कब उतारा जाएगा इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है, संभावना है कि इसे अगले साल होने वाले इंडियन आॅटो एक्सपो-2018 में लॉन्च किया जाएगा। यहां इसकी कीमत टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड इंडेवर की कीमत के आसपास होगी। इसकी कीमत 20 से 22 लाख रुपए हो सकती है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »