29 Mar 2024, 12:06:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

भारत में 11,381 कारें वापस मंगाएगी होंडा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 15 2015 5:19PM | Updated Date: May 15 2015 5:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया भारत में अपनी 11,381 कारें खरीदारों से वापस मंगवा रही है ताकि उन्हें कुछ खास किस्म की कमी ठीक करने के बाद पुन: वापस किया जा सके। इन कारों में 2003 और 2007 के बीच बनी एकार्ड, सीआर-वी तथा सिविक शामिल हैं। कंपनी इन गाड़ियों में यात्री व चालक तरफ के एयरबैग में एक खराब कलपुर्जे को बदलेगी।
 
कंपनी के बयान में कहा गया है कि होंडा के वैश्विक अभियान के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। इसके तहत 10805 एकार्ड, 575 सीआर-वी तथा एक सिविक सेडान शामिल है। कंपनी का कहना है कि देश भर में उसकी डीलरशिप पर इस कलपुर्जे को चरणबद्ध तरीके से नि:शुल्क बदला जाएगा। कंपनी ने जुलाई 2014 में 1338 एकार्ड व सीआरवी गाड़ियां बाजार से वापस बुलाई थीं ताकि उनके एयरबैग के एक पुर्जे को बदला जा सके।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »