24 Apr 2024, 22:21:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

डैटसन की रेडीगो-1000 सीसी लॉन्‍च, एक लीटर में चलेगी 22.5 किलोमीटर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 30 2017 2:26PM | Updated Date: Jul 30 2017 2:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। डैटसन के स्‍थानीय डीलर रॉयल निसान पर रेडीगो-1000 सीसी लॉन्‍च की गई। यह कार आईसेट इंजन से लैस होने के साथ अधिक शक्तिशाली स्‍टाइलिश और बेहतर सुविधाएं ग्राहकों को प्रदान करेगी। कार की जयपुर में एक्‍स शोरूम कीमत 3,57,333 लाख रूपए से शुरू है। इस अवसर पर कंपनी के एएसम अंकुश शर्मा, डीलर प्रिंसिपल विक्रम लेकर व करण लेकर उपस्थित थे। 
 
कंपनी ने इसे दो वैरिएंट में पेश किया है। पहला T (O) और दूसरा S है। इसकी सर्वाधिक कीमत 3.72 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है। कार को रेड, सिल्वर, लाइम, ग्रे और व्हाइट कलर वैरिएंट में उतारा गया है। डैटसन ने इस नए मॉडल को छोटी कारों के बाजार में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने के उद्देश्य से लॉन्च किया है। इस बाजार में फिलहाल मारुति सुजुकी अल्‍टो K10 का दबदबा है। 
 
कंपनी का दावा है कि इस कार में लगी नई मोटर के चलते यह 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। हालांकि कार के आकार-प्रकार में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी पहचान केवल पिछले दरवाजे पर लगे '1.0' निसान को देखकर ही की जा सकती है। Datsun Redi-Go 1 Lt को तीन से लेकर पांच वर्ष तक के वैकल्पिक केयर पैकेज के साथ उतारा गया है, जिसमें कंपनी असीमित किलोमीटर की वारंटी, रोडसाइड असिस्टेंस के साथ तमाम अन्य लाभ दे रही है।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »