26 Apr 2024, 03:31:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

डुकाटी ने भारत में लॉन्‍च की 1299 पैनिगैल आर, देंखे फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 15 2017 8:32PM | Updated Date: Jul 15 2017 8:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। डुकाटी ने अपनी सुपर बाइक 1299 पैनिगैल आर को कैलिफोर्निया में आयोजित वर्ल्ड सुपर बाइक चैंपियनशिप में 8 जुलाई को लॉन्च कर दिया। इटेलियन कंपनी डुकाटी ने 1299 पैनिगैल आर को भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है। भारत में इस बाइक की कीमत (एक्स शोरूम पुणे) 59.18 लाख रूपये रखी गई है। ऑन रोड इस बाइक कीमत 74.80 लाख रूपए पड़ेगी। इस बाइक को खरीदने के लिए पहले बुकिंग करवानी होगी। बुकिंग के लिए ग्राहकों को 5 लाख रूपए जमा करने होंगे। इस सुपर बाइक को तीन रंगों में पेश किया गया है। इसका रंग इटली के नेशनल फ्लैग पर आधारित है।
 
ये बाइक के फीचर्स है-
 
डुकाटी की इस सुपर बाइक में दोनों तरफ Ohlins TTX36 सस्पेंशन दिया गया है, अगर बाइक के टायरों की बात करें तो इसमें पाइरेली डायब्लो सुपरकोरसा एसपी टायर्स दिए गए है। साथ ही इसमें कलर टीएफटी डिस्प्ले भी दिया गया है। डुकाटी 1299 पैनिगैल आर के इंजन की बात करें तो इसका इंजन एल ट्विन 1285 सीसी का है। इसकी अधिकतम ताकत 11000 आरपीएम है। डुकाटी का इंजन 209 बीएचपी का पावर व 142 एनएम का टॉर्क देने में सक्षम है। पावर 6-स्पीड गियरबॉक्स के जरिए रियर वील तक जाएगा। डुकाटी 1299 पैनिगैल आर का चेसिस मोनोकॉक एल्यूमीनियम से बनाया गया है। बाइक में जीपीएस सिस्टम भी इनबिल्ट किया गया है साथ ही बाइक में लीथियम आयन बैटरी भी दी गई है। बाइक का कुल वजन (बिना तेल के) 172 किलोग्राम है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »