18 Apr 2024, 12:38:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्‍ली। बजाज ऑटो बहुत जल्‍द नई बजाज पल्‍सर एनएस 160 को भारत में लॉन्‍च करने जा रही है। इस बाइक की स्‍पाई तस्‍वीरें मुंबई-पुणे हाईवे पर ली गई थी। अब इस बात पर मुहर लग गई है कि कंपनी बजाज पल्‍सर एनएस 160 को जुलाई 2017 के अंत में लॉन्‍च करने जा रही है। बजाज ने इस बाइक का लुक कुछ समय पहले लॉन्च हुई पल्सर 200 एनएस जैसा ही रखा है। हमारे सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने पल्‍सर एनएस 160 को डीलरशिप के पास भेजना शुरू भी कर दिया है। 
 
इस बाइक को पल्‍सर 150 के मोडिफाइड प्‍लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। बजाज पल्‍सर 160 एनएस को भी उसी स्‍टील पेरीमीटर फ्रेम पर तैयार किया गया है। इस बाइक में 160.3 सीसी ऑयल-कूल्‍ड इंजन लगाया गया है। इस बाइक के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। बजाज पल्‍सर 160 एनएस में किक स्‍टार्टर लगा हुआ है। इसके अलावा हैलोजन हेडलाइट, डिजिटल-एनालॉग इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, टेकोमीटर, स्प्लिट सीट, स्प्लिट एलर्इडी टेललैंप और इंजन काउल लगाया गया है। बाइक की अनुमानित कीमत 82,000 रूपए के आसपास बताई जा रही है। बजाज पल्‍सर 160 एनएस का मुकाबला सुजुकी जिक्‍सर, यामाहा FZ-S, टीवीएस अपाची 160 और होंडा सीबी हॉर्नेट 160 से होगा।  
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »