19 Apr 2024, 17:47:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

डुकाटी ने पेश की नई मल्टीस्ट्राडा एंड्यूरो प्रो, जानिए फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 24 2017 3:45PM | Updated Date: Jun 24 2017 3:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। अब डुकाटी एक और नई बाइक जल्द ही बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। अभी हाल ही में डुकाटी ने अपनी नई बाइक मल्‍टीस्‍ट्राडा एंडयूरो प्रो से पर्दा हटा दिया है। दिखने में बेहद पावरफुल बाइक इंजन से भी उतनी ही दमदार है। कंपनी ने इसे ऑफ-रोअडिंग पर फोकस करके बनाया है। कंपनी ने इस कार को ऑफ- रोड़ के उपयुक्‍त्‍ा उपकरण और नई कलर स्‍कीम के साथ बाजार में पेश किया है। डुकाटी ने हालिया लॉन्‍च मल्‍टीस्‍ट्राडा एंड्यूरो प्रो के नाम से लाया गया है। बाइक को रेट के कलर से पेण्‍ट किया गया है। इसमें पिरेली स्‍कॉर्पियन रैली टायर्स लगाए गए है। इस बाइक में टूराटैक के बुल बार्स लगाए गए है। बेहतर विजिबलिटी के लिए बाइक में ऑग्जिलरी LED लैंप्‍स के साथ विंडस्‍क्रीन भी दिया गया है। डुकाटी ने इस बाइक में ईयू स्‍टैंडर्ड का परफॉरमेंस एग्‍ज्‍हॉस्‍ट भी लगाया गया है। 
 
इसके अतिरिक्‍त इस बाइक में डुकाटी मल्‍टीमीडिया सिस्‍टम के जरिए अपना स्‍मार्टफोन कनेक्‍ट कर सकते है। इस बाइक में डुकाटी ने 1198 सीसी एल- र्टिन मोटर टेस्‍टाट्रेटा डीवीटी इंजन दिया है। ये इंजन 9500 आरपीएम पर 157 बीएचपी पावर और 7500 आरपीएम पर 136 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस बाइक में एबीएस ट्रैक्‍शन कंट्रोल व्‍हीली कंट्रोल 4 राइडिंग मोड्स और पहाड़ों पर आसान राइडिंग के लिए व्‍हीकल होल्‍ड कंट्रोल भी दिया गया है। डुकाटी ने आरामदायक राइडिंग के लिए इसमें सेमी- एक्टिव स्‍कायहुक सस्‍पेंशन दिया है। यह केवल प्रारम्भिक जानकारी है अधिकृत जानकारी संबंधित कंपनी या उनके प्रतिनिधि से ही प्राप्त करें।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »