19 Mar 2024, 14:35:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अगस्त में लॉन्च होगी जीप की SUV कंपास, मात्र 50,000 रु. में करें बुक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 22 2017 3:38PM | Updated Date: Jun 22 2017 3:38PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली कंपनी जीप की एसयूवी कंपास अगस्त महीने में भारत में लॉन्च हो जाएगी। इससे पहले कंपनी ने वितरकों के जरिये अभी से ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि 50,000 रुपए का भुगतान कर कंपनी के इस नए वाहन को बुक कराया जा सकता है। 
 
मीडिया में आने वाली खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि जीप ने भारत में अपने पांव जमा लिए हैं और ऑफरोडिंग के लिए भारत में पहले से बिक रही कारों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। फोर्ड एंडेवर हो या टोयोटा फॉर्च्यूनर, सबपर भारी ये एसयूवी बजट में भी बाकी कारों की रेंज में ही है। इसी के चलते जीप की पहली मेड-इन-इंडिया एसयूवी जीप कंपास का काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। 
 
जीप ने अप्रैल महीने में कंपास एसयूवी से पर्दा उठाया था। इस महीने की शुरुआत में कंपास का प्रोडक्शन वर्जन सामने आया। इसे फिएट क्राइसलर ऑटोमोबाइल्स (एफसीए) के रंजनगांव स्थित प्लांट में तैयार किया गया है। इस प्लांट में फिएट ने 1800 करोड़ रुपए का निवेश किया था। यहां केवल राइट-हैंड-ड्राइव वाली कंपास बनाई जा रही है। इसे भारत में उतारने के अलावा जापान और ब्रिटेन में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा।
रिपोर्ट की मानें, तो वितरकों ने इसके लिए 50,000 रुपए की प्री बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, होंडा सीआर-वी, फॉक्सवेगन टिग्वॉन और स्कोडा कारॉक से होगा। 
 
जीप ने भारत में इस मॉडल को बनाने के लिए इस कारखाने में 280 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है। जीप को अब जीप इंडिया के पोर्टफोलियो में शामिल किया जाएगा। जहां जीप रेंग्लर की कीमत 56 लाख रुपए है और जीप ग्रांड चैरोकी की कीमत 93 लाख रुपए से लेकर 1.1 करोड़ रुपए है। कंपनी ने कहा कि जीप कंपास का जुलाई में पूरी तरह से निर्माण होने लगेगा और साल की तीसरी तिमाही में स्पोर्ट, लोंगिट्यूड और लिमिटेड किस्मों के साथ बाजार में उसके उतरने की उम्मीद है। इस साल की अंतिम तिमाही में जीप का निर्यात भी होने लगेगा। 
 
ये होगी कीमत
मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो इसकी कीमत 20 से 25 लाख रुपए के बीच हो सकती है। कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं जारी की है, लेकिन इसकी कीमत प्रतिद्वंद्वी हुंडई टस्कन और होन्डा सीआरवी को देखते हुए तय की जाएगी। जीप कंपास कंपनी के दूसरे मॉडल जैसे कंपास और पेट्रियॉट एसयूवी को पूरी तरह से रिप्लेस करेगी। जीप इंडिया के इस मॉडल से ऑटोमोबाइल मार्केट को काफी उम्मीदें हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह मॉडल वाल्यूम जनरेटर का काम करेगा। 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »