25 Apr 2024, 16:15:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

महिंद्रा ने लॉन्‍च की ये शानदार ड्यूल टोन कलर कार, जानें क्‍या है खासियत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 28 2017 11:07AM | Updated Date: May 28 2017 12:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। महिंद्रा ने हाल ही में हुए बार्सिलोना इंटरनेशनल मोटर शो के दौरान कई प्रोडक्ट को दुनिया के सामने पेश किया, इनमें एक्सयूवी500 का स्पेशल एडिशन भी शामिल था, जिसने सबसे ज्यादा वाहवाही लूटी, इस स्पेशल एडिशन को ड्यूल-टोन कलर में पेश किया गया था।
 
एक्सयूवी500 के स्पेशल एडिशन को मौजूदा मॉडल के डब्ल्यू10 वेरिएंट पर तैयार किया गया हैए इसकी बॉडी को औरेंज कलर में रखा गया हैए ड्यूल-टोन कलर ट्रीटमेंट के लिए इसकी छत, रूफ रेल्स, पिलर, बाहरी शीशों और अगली ग्रिल को ब्लैक कलर में पेंट किया गया है। औरेंज-ब्लैक कलर का कॉम्बिनेशन वाकई एक्सयूवी500 पर काफी फब रहा है। एक्सयूवी500 स्पेशल एडिशन में ब्लैक कलर के नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, इसका केबिन आॅल-ब्लैक लेआउट में है, इस में पीछे वाले पैसेंजर के मनोरंजन के लिए अगली सीटों के हैडरेस्ट में दो इंफोटेंमेंट डिस्प्ले भी दी गई हैं। 
 
स्पेशल एडिशन में 2.2 लीटर का एम-हॉक140 टबोर्चार्ज्ड डीजल इंजन लगा है जो 142 पीएस की पावर और 330 एनएम का टॉर्क देता है, यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। एक्सयूवी500 के स्पेशल एडिशन की लॉन्चिंग भारत में होगी या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, ड्यूल-टोन शेड और खासियतों को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे जल्द ही भारत में उतारा जा सकता है। 
 
भारतीय बाजार की बात करें तो यहां महिन्द्रा ने हाल ही में अपडेट एक्सयूवी500 को उतारा है, इसका इंफोटेंमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड आॅटो और ईकोसेंस समेत कई एप कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है, इन में गाना, क्रिकेट लाइव, जोमैटो, बुकमाईशो समेत कई एप्स की कनेक्टिविटी शामिल हैं। ईकोसेंस फीचर ड्राइविंग के आधार यह बताता है कि आपकी ड्राइविंग में कहां कमी रही और कहां अच्छा प्रदर्शन कियाए इसकी जानकारी आपको रेटिंग से मिलती है, महिन्द्रा एक्सयूवी500 की शुरूआती कीमत 12.49 लाख रुपए है, जो 18.68 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »