20 Apr 2024, 18:47:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

2017 कावासाकी Z250 भारत में लॉन्च, कीमत 3.09 लाख रुपए

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 24 2017 11:35AM | Updated Date: Apr 24 2017 11:35AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कावासाकी इंडिया ने भारत में अपनी बाइक Z1000 का 2017 का वर्शन लॉन्च कर दिया है। यह नई मोटर बाइक दो मॉडल्स, स्टैंडर्ड और Z1000R में भारतीय बाजारों में उपलब्ध होगी। इस सुपरबाइक के बेस वर्शन की एक्स शोरूम कीमत दिल्ली में 14.49 लाख रुपए रखी गई है जबकि Z1000R की कीमत 15.49 लाख रुपये रखी गई है।
 
वहीं, Z250 के 2017 वर्शन की कीमत भारत में 3.09 लाख (एक्स शोरूम दिल्ली) रखा गया है। अपनी शार्प स्टाइलिंग और बेहतर इंजिनियरिंग के कारण यह बाइक अपने सेगमेंट में अपने प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के लिए कड़ा मुकाबला पेश कर रही है। इसका 249cc का लिक्विड कूल्ड इंजिन 11,000rpm पर 32PS की पावर और 21 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
 
दरअसल, 2017 की कावासाकी Z1000R यूरो-4 प्रदूषण मानकों पर खरी उतरती है जबकि इसका पुराना वर्शन इस मानक के अनुरूप नहीं था। इस नए मॉडल में कावासाकी के इंजिनियरों ने काफी काम किया है जिसके कारण यूरो-4 मानक पर खरा उतरने के बावजूद इंजन की पावर पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। इसका 1043cc का इंजन 10,000rpm पर 114PS की पावर और 111Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे सुपरबाइक में स्लिपर क्लच के फीचर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
 
इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में गियर पोजिशन इंडिकेटर और शिफ्ट लाइट दी गई है। हालांकि लॉन्च किए गए नए वर्शन की स्टाइल में कोई अंतर नहीं दिया गया है लेकिन बाइक की कलर स्कीम में कुछ नए प्रयोग किए गए हैं। साथ ही, इसमें बेहतर कंट्रोल के लिए ABS के साथ डिस्क ब्रेक्स और बेहतर राइड क्वॉलिटी के लिए पीछे मोनोशॉक यूनिट दी गई है। भारतीय बाजार में कावासाकी Z1000R का सीधा मुकाबला BMW S 1000R, डुकाटी मॉन्स्टर 1200, सुजुकी GSX-S1000R और अप्रिलिआ ट्यूनो V4 1100 से होगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »