26 Apr 2024, 03:54:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

2017 महिंद्रा स्कॉर्पियो एडवेंचर लिमिटेड एडिशन लॉन्च

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 6 2017 12:10PM | Updated Date: Apr 6 2017 12:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin
  • 4
  • 26-1461648791-mahindra-scorpio-adventure-006
  • mahindra-scorpio-adventure-edition-exterior-side-view
  • thequint%2F2016-04%2F6b1b5f78-5c31-47e4-809e-56ff8b7df7fb%2F112

नई दिल्ली। पिछले साल लॉन्च किए जा चुके महिंद्रा स्कॉर्पियो एडवेंचर लिमिटेड एडिशन को आॅटो निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दोबारा बाजार में पेश किया है। इसके टू-व्हील-ड्राइव वर्जन की कीमत जहां 13.10 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है, वहीं 4-व्हील-ड्राइव वर्जन 14.20 लाख रुपए में उपलब्ध होगा। 2017 के लिमिटेड एडिशन मॉडल में कई कॉस्मेटिक अपग्रेड्स किए गए हैं। इसमें नए डुअल सिल्वरटोन पेंट स्कीम का इस्तेमाल किया गया है। इसकी बॉडी सफेद रंग की रखी गई है और चारों ओर सिल्वर रंग की प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई है। गनमेटल-फिनिश्ड एलॉय व्हील्स और नई ‘एडवेंचर’ थीम की बॉडी इसे और भी आकर्षक बनाती है।

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एडवेंचर लिमिटेड एडिशन की इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें मौजूदा मॉडल वाला 2.2 लीटर का 4-सिलेंडर एम-हॉक डीजल इंजन दिया गया है जो 4000 आरपीएम पर 120 बीएचपी की ताकत और 280 एनए का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम मौजूद है। इसका एक्सीलेरेशन, टॉप स्पीड और माइलेज मौजूदा मॉडल जैसा ही है। सेग्मेंट में सीमित प्रतिद्वंद्विता के चलते स्कॉर्पियो महिंद्रा के सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स में से एक रहा है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »