19 Mar 2024, 14:36:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

निसान ने पेश किया टेरानो का नया संस्करण, जानें क्‍या है कीमत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 27 2017 4:26PM | Updated Date: Mar 27 2017 4:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नोएडा। जापान की वाहन कंपनी निसान ने अपने एसयूवी टेरानो का नया संस्करण पेश किया। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपए से लेकर 13.6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली। है।

इस कार के बाहरी हिस्‍से में किए गए परिवर्तन में एक नया पेंट शेड शामिल है, जिसका नाम है सैंडटोन ब्राउन और एलईडी डीआरएल। अन्य कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट के साथ-साथ 2017 टेरेनो में एंटी-लॉक ब्रेक (एबीएस) सुविधा भी दी गई है। इसके साथ ही इसके सभी वैरियट की तरह इस कार में भी डूअलएयरबैग सुविधा मौजूद है।
 
टेरेनो एसयूवी में 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103 bhp और 145 Nm की पीक टॉर्क पैदा करता है। इतना ही नहीं इसमें 5-स्पीड मैन्युल गियरबॉक्‍स भी मौजूद है। वहीं अगर बात करें डीजल इंजन की तो इसमें 1.5 लीटर का डीजन इंजन का विकल्‍प भी दिया गया है, जो दो स्टेट में 84bhp और 200Nm टोक़ का और अधिक शक्तिशाली संस्करण 108bhp और 243 एनएम टोक के विकास के साथ आता है।
 
कंपनी अपने एसयूवी एक्स ट्रेल का हाइब्रिड संस्करण (बिजली से चलने वाला) साल के अंत तक पेश करेगी। कंपनी तेजी से बढ़ रहे एसयूवी खंड में अपने उत्पादों की संख्या बढ़ाने पर गौर कर रही है, इसी को ध्यान में रखते हुए नये संस्करण पेश किये जा रहे हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »