19 Apr 2024, 20:53:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

होंडा ने पेश की नई कार WR-V, कीमत 7.7 लाख रुपए से शुरू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 16 2017 3:59PM | Updated Date: Mar 16 2017 4:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। प्रीमियम वर्ग की कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने आज भारतीय बाजार में इस नई कार की कीमत 7.75 से 9.99 लाख रुपए (दिल्‍ली एक्‍सशोरूम) के बीच है।

कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी योइचिरो यूयेनो ने यहां इस स्पोर्टी लाइफस्टाइल वाहन को पेश करते हुये कहा कि होंडा जैज के प्लेटफॉर्म पर विकसित इस कार को जापान में डिजाइन किया गया है, लेकिन कंपनी की भारतीय शोध एवं विकास केन्द्र ने भी इस पर काम किया है। 
 
उन्‍होंने कहा कि युवाओं - विशेषकर 28 से 35 वर्ष आयु वर्ग के कामकाजियों - को ध्यान में रखकर इस कार को डिजाइन किया गया है। इसमें युवाओं के लिए बहुपयोगी 17.7 सीएम का एडवांस इंफोटेंमेंट सिस्टम है जो स्मार्टफोन का काम भी करता है। 
 
उन्होंने कहा कि इसे डीजल और पेट्रोल दोनों संस्करणों में पेश किया गया है। इसमें 1.5 लीटर डीओएचसी आईडीटेक डीजल इंजन है जो छह मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। यह इंजन 25.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसी तरह से 1.2 लीटर एसओएचसी आई वी टेक पेट्रोल इंजन यह 17.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। पेट्रोल कार में पाँच स्पीड वाला मैनुअल ट्रासंमिशन है।
 
उन्होंने बताया कि डीजल और पेट्रोल कार के दो-दो माडल अभी पेश किये गये हैं। डीजल इंजन के एसएमटी की कीमत 8.79 लाख रुपये है जबकि पेट्रोल एसएमटी की कीमत 7.75 लाख रुपये है। इसी तरह से डीजल इंजन में वीएक्स एमटी की कीमत 9,99,900 रुपये और पेट्रोल वीएक्स एमटी की कीमत 8.99 लाख रुपये है।  
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »