28 Mar 2024, 22:01:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में 27 प्रतिशत का इजाफा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 1 2017 3:57PM | Updated Date: Feb 1 2017 3:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री इस साल जनवरी महीने में 27.10 फीसदी बढ़कर 1,44,396 इकाई पर पहुंच गई है। गत साल के समान माह में यह आंकड़ा 1,13, 606 इकाई रहा था।

कंपनी ने आज जारी बिक्री के आंकड़ों में बताया कि जनवरी 2016 के 1,06,383 वाहनों की तुलना में जनवरी 2017 में उसकी घरेलू बिक्री 25.90 फीसदी बढ़कर 1,33,934 वाहन हो गई। आलोच्य माह में उसका निर्यात गत साल के जनवरी माह की 7,223 इकाई की तुलना में 44.80 प्रतिशत बढ़कर 10,462 इकाई हो गया।

कंपनी के मुताबिक आॅल्टो और वैगन आर समेत छोटी कारों की बिक्री गत साल के समान  माह की 34,206 इकाई की तुलना में 10.90 प्रतिशत बढ़कर गत जनवरी में 37,928 इकाई हो गई।     

कॉम्पैक्ट कार श्रेणी (स्विफ्ट,बलेनो, एस्टिलो, रिट्ज और डिजायर जैसे मॉडल) की बिक्री में भी 25.20 फसदी की बढत दर्ज की गई और यह 44,575 इकाई से 55,817 इकाई हो गई। सेडान श्रेणी के सियाज की बिक्री भी 5,431 इकाई से 20.20 प्रतिशत बढ़कर 6,530 इकाई हो गई। हालांकि आलोच्य माह में कंपनी के सुपर कॉपैक्ट श्रेणी के वाहन डिजायर टूर की बिक्री 15.30 फीसदी घटकर 3,545 से से 3,001 को गई।

यूटिलिटी व्हीकल वाहनों की बिक्री में दोगुना से भी अधिक का इजाफा हुआ। गत साल के जनवरी माह के 8,114 वाहनों की तुलना में इस साल जनवरी में यह आंकड़ा 101.0 फीसदी बढ़कर 16,313 वाहनों पर पहुंच गया। वैन श्रेणी के ओमनी और ईको जैसे वाहनों की बिक्री भी 34.9 फीसदी बढ़कर 10,512 इकाई से 14,179 इकाई हो गई।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »