20 Apr 2024, 09:22:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मारुति ने पेश किया वैगन आर का नया संस्करण

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 27 2017 4:55PM | Updated Date: Jan 27 2017 4:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुम्बई। यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी लोकप्रिय कार वैगन आर का नया संस्करण ‘वीएक्सवाई प्लस’ पेश की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 4,69,840 रुपए से 5,36,486 रुपए तक है।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर एस कलसी ने नई कार को पेश करते हुए कहा, यह आॅटोमैटिक और मैनुअल दोनों में उपलब्ध है। मारुति सुजुकी ने 19 लाख से अधिक वैगन आर की बिक्री की है।

आराम, सुविधा और एडवांस सुरक्षा तकनीक के साथ-साथ स्टाइल की उपभोक्ता की मांग को ध्यान में रखते हुए इसके नए संस्करण को पेश किया गया है। नए संस्करण में वैगन आर के आंतरिक और बाहरी डिजाइन में बदलाव किया गया है। इससे वैगन आर ब्रांड को मजबूती मिलेगी और मारुति सुजुकी की बाजार में हिस्सेदारी बढ़ेगी।

नए डुअल टोन और पियोना फिनिश इंटिरियर वाला वैगन आर वीएक्सआई प्लस स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल रिफ्लेक्टर के साथ प्रोजेक्टर हेड लैंप, दो एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक के साथ एंटी लॉंिकग बार्किंग सिस्टम और आॅटो गियर शिफ्ट से लैस है। वैगन आर देश में सबसे अधिक बिकने वाले पांच कारों में से एक है। चालू वित्त वर्ष में दिसंबर 2016 तक कुल 1,31,756 वैगन आर की बिक्री हुई है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »