20 Apr 2024, 01:26:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Automobile

यामाहा ने पेश की 250 सीसी की मोटरसाइकिल एफजेड 25

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 24 2017 4:15PM | Updated Date: Jan 24 2017 4:15PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दुपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी इंडिया यामाहा मोटर ने आज भारतीय बाजार में 250 सीसी वर्ग में प्रवेश करने की घोषणा करते हुए नई मोटरसाइकिल एफजेड 25 पेश की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 11, 9500 रुपए है। यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मसाकी असानो और कंपनी के ब्रांड अंबेसडर अभिनेता जॉन अब्राह्म ने यहां इस मोटरसाइकिल को पेश किया। असानो ने कहा कि इसमें 249 सीसी का एयरकूल्ड इंजन 4 स्ट्रोक एवं 2 वॉल्व सिंगल सिलेंडर इंजन है।

उन्होंने कहा कि 20 वर्ष से लेकर 30 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को ध्यान में रखकर यह नई मोटरसाइकिल पेश की गई है। कंपनी के विक्रय एवं विपणन उपाध्यक्ष रॉय कुरियन ने कहा कि इसका डिजाइन जापान में किया गया है और इंजन भी वहीं डेवलप किया गया है। कंपनी हर महीने चार हजार एफजेड 25 बेचने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि इसको इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह आड़े तरीछे मोड़ के साथ ही उबड़- खाबड़ एवं पथरीले सड़कों पर चलने में सक्षम है। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »