20 Apr 2024, 00:23:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

तोक्यो। जापानी वाहन कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्प ने कहा कि गुजरात में उसका पूर्ण स्वामित्व वाला कारखाना अगले साल परिचालन में आ जाएगा। कंपनी इस कारखाने में कुल मिलाकर 18,500 करोड़ रूपए निवेश कर रही है। सुजुकी मोटर कॉर्प के चेयरमैन ओसामू सुजुकी ने वित्त मंत्री अरूण जेटली के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा, योजना के अनुसार ही, परिचालन 2017 में शुरू होगा.. हमारी योजना सही चल रही है। गुजरात में प्रस्तावित कारखाना भारत में सुजुकी मोटर का पहला पूर्ण स्वामित्व वाला कारखाना होगा। कंपनी अपनी भारतीय इकाई को किनारे कर यह कारखाना स्थापित कर रही है। इस कारखाने से वाहनों और कलपुर्जों की आपूर्ति मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को की जाएगी। कंपनी के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है।

उल्लेखनीय है कि सुजुकी मोटर की मारूति सुजुकी इंडिया में 56 प्रतिशत भागीदारी है। मारति सुजुकी देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता कंपनी है और उसकी बाजार भागीदारी लगभग 50 प्रतिशत है। कंपनी के गुजरात कारखाने के पहले चरण की क्षमता 2,50,000 वाहन सालाना होगी और यह 2017 में परिचालन शुरू करेगा।
 
भारतीय इकाई के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर सुजुकी ने कहा, जहां तक मारूति सुजुकी का सवाल है तो प्रदर्शन बहुत अच्छा चल रहा है। मुझे भरोसा है कि मारूति सुजुकी को भारतीयों का प्यार मिल रहा है। इसलिए मैं बहुत संतुष्ट हूं। उल्लेखनीय है कि मारूति सुजुकी कॉर्प जापान की दूसरी सबसे बड़ी मिनीकार कंपनी है। वह पहली बार भारत में बनी कार जापान ला रही है। उसने अपनी अनुषंगी मारूति सुजुकी इंडिया द्वारा बनाई बलेनो को इसी साल मार्च में जापान में बेचना शुरू किया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »