29 Mar 2024, 17:21:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मारूति सुजुकी की बिक्री अप्रैल में 13 प्रतिशत बढ़ी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 2 2016 9:02PM | Updated Date: May 2 2016 9:02PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री अप्रैल में 13.3 प्रतिशत बढ़कर 1,26,569 इकाई रही जो पिछले वर्ष इसी महीने में 1,11,748 इकाई थी। कंपनी की घरेलू बिक्री आलोच्य महीने में 16.2 प्रतिशत बढ़कर 1,17,045 इकाई रही जो अप्रैल 2015 में 1,00,709 इकाई थी।
 
एमएसआई ने एक बयान में कहा कि अल्टो तथा वैगनआर समेत छोटी कारों की बिक्री अप्रैल 2016 में 9.9 प्रतिशत घटकर 31,906 इकाई रही जो पिछले वर्ष इसी महीने में 35,403 इकाई थी। कंपनी के अनुसार स्विफ्ट, एसटिलो, रिट्ज, डिजायर तथा बलेनो समेत काम्पैक्ट खंड में बिक्री आलोच्य महीने में 8.0 प्रतिशत बढ़कर 45,700 इकाई रही जो 2015 के अप्रैल महीने में 42,297 इकाई थी।
 
जिप्सी, ग्रांड विटारा, अर्टिगा, एस-क्रास तथा हाल में पेश काम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा समेत उपयोगी वाहनों की बिक्री अप्रैल, 2016 में तीन गुना बढ़कर 16,044 इकाई रही जो इससे पूर्व वर्ष इसी महीने में 4,452 इकाई थी।
 
इसके अलावा वैन, ओम्नी तथा ईको की बिक्री आलोच्य महीने में 20.3 प्रतिशत बढ़कर 14,520 इकाई रही जो इससे पूर्व 2015 के इसी महीने में 12,069 इकाई थी। कंपनी का निर्यात अप्रैल 2016 में 13.7 प्रतिशत घटकर 9,524 इकाई रहा जो एक वर्ष पहले इसी महीने में 11,039 इकाई था।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »