24 Apr 2024, 01:52:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Automobile

एक्टिवा जनवरी में बिक्री के लिहाज से पांचवीं बार शीर्ष पर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 26 2016 12:49PM | Updated Date: Feb 26 2016 12:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। मोटरसायकिलों की बिक्री में गिरावट जारी रहने के बावजूद बाजार में स्कूटर का बोलबाला है और होंडा मोटरसायकिल एंड स्कूटर इंडिया ने जनवरी माह में 2.10 लाख इकाइयां बेची और एक्टिवा चालू वित्त वर्ष के दौरान पांचवीं बार शीर्ष पर रहा।
 
होंडा मोटरसाकिल एंड स्कूटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) ने सियाम के आंकड़ों के हवाले से कहा कि इस तरह कंपनी की स्कूटर बाजार में हिस्सेदारी एक प्रतिशत बढ़कर 56 प्रतिशत हो गई। साथ ही इस महीने स्कूटरों की कुल बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 65 प्रतिशत हो गई।
 
होंडा ने जनवरी में 2,10,123 लाख एक्टिवा बेची जबकि पिछले साल की इसी अवधि में 1.98 लाख इकाइयों की बिक्री हुई । इधर इसके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी ब्रांड, हीरो मोटरकार्प के माएस्त्रो की बिक्री 48,000 इकाई रही।
 
इसके अलावा उन्होंने कहा कि होंडा स्कूटर के माडल इस महीने सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर माडल रहे। गुलेरिया ने कहा कि एक्टिवा चालू वित्त वर्ष के दौरान पांचवीं बार शीर्ष पर रहा। इससे पहले जून, जुलाई और अक्तूबर में भी यह ब्रांड शीर्ष पर था।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »