23 Apr 2024, 20:56:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

ब्राटिस्लावा। जल्द ही एक ऐसी कार सड़कों पर दौड़ेगी जो जरूरत पड़ने पर उड़ भी सके। स्लोवाकिया की एक कंपनी इसे बनाने में लगी है। कंपनी का कहना है कि यह कार सिर्फ दो सालों में सड़क पर (और हवा में भी) होगी।  फर्म का कहना है कि यह कार, जिसको फर्म ने ऐरोमोबिल का नाम दिया है, सिर्फ एक टैंक पेट्रोल में आसानी से 430 मील का सफर तय कर सकेगी। हवा में उड़ते समय इसके दो पंख फैले रहेंगे, जबकि सड़क पर आप इसे आसानी से फोल्ड कर सकते हैं। उड़ान के दौरान इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटे के आसपास होगी, वहीं रोड पर इसे 160 किमी/घंटे की अधिकतम रफ्तार से चला सकेंगे। यह कार 15 लीटर ईंधन में एक घंटे तक उड़ सकेगी। जमीन पर यह कार एक लीटर में लगभग 12 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकेगी।
 
2014 से हो रही टेस्टिंग
इस कार को बनाने वालों का कहना है कि यह ‘फ्लाइंग कार’ वर्तमान समय में कार और प्लेन के लिए उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर में ही आॅपरेट की जा सकेगी। फर्म के मुताबिक यह कार फाइनलाइज हो चुकी है और अक्टूबर 2014 से एकदम असली फ्लाइट कंडिशन में इसकी बराबर फ्लाइट-टेस्टिंग की जा रही है।
 
...और यह उड़ चली
कंपनी ने इस कार का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें यह शहर की गलियों में दौड़ते हुए हवा में उड़ जाती है। वीडियो में कहा गया है कि ऐरोमोबिल3 स्टाइलिश है और ड्राइवर के साथ-साथ पैसेंजर के लिए भी आरामदायक है।  कार में एक ‘अल्ट्रालाइट’ और स्पोर्ट्स कार, दोनों की खूबियां एक साथ हैं।
 
सेल्फ ड्राइविंग वर्जन हो रहा तैयार
ऐरोमोबिल के को-फाउंडर और सीईओ जुराज वैकुलिक ने एक पैनल डिस्कशन में 'उड़ने वाली कारों' के भविष्य के बारे में बात की। उनका कहना था कि ऐसी कारें आसानी से हाल-फिलहाल उपलब्ध यातायात के साधनों में घुल-मिल जाएंगी। उन्होंने कहा कि फर्म एक सेल्फ ड्राइविंग (ऐंड फ्लाइंग) वर्जन भी तैयार कर रही है। ऐरोमोबिल के प्रवक्ता टाटियाना वेबर ने कहा, 'हम 1990 से उड़ने वाली कार का कॉन्सेप्ट डिवेलप कर रहे हैं। इस कार के तीसरे प्रोटोटाइप को आॅस्ट्रिया में होने वाले पायनियर फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »