29 Mar 2024, 17:51:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

पुणे। लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपने मेबैक सीरीज का विस्तार करते हुए आज स्वदेश निर्मित लक्जरी सेडान मेबैक एस500 पेश की, जिसकी पुणे में एक्स शोरूम कीमत 1.67 करोड़ रुपए है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एबरहर्ड केर्न ने कहा कि मेबैक सीरीज के तहत भारतीय बाजार में दो वेरियेंट मेबैक एस600 और मेबैक एस500 पेश किए गए। मेबैक एस600 की पुणे में एक्स शोरूम कीमत 2.60 करोड़ रुपए है और पूरी तरह से आयातित कार है।

उन्होंने कहा कि वी12 बाईटर्बो इंजन वाली एस600 और वी8 बाईटर्बो इंजन वाली एस500 पांच सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इनकी अधिकतम गति 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से इन्हें विशिष्ट बनाया गया है।

इसकी खासियत बताते हुए कहा कि मेबैक सीरीज की कारों को दुनिया की पहली ऐसी लक्‍जरी सेडान होगी जिसमें बाहर से कोई आवाज अंदर नहीं पहुंचेगी। इसके अलावा इसकी पिछली सीट पर बैठे यात्री मेन विंडो से अलग पीछे की ओर बनी ट्राइएंगल विंडो की ओर सीट को खिसकाकर विमान के आंतरिक भाग जैसा अनुभव कर सकते हैं। साथ ही इनमें नाइट व्‍यू असिस्‍टेंट प्‍लस, 360 डिग्री कैमरा, एलईडी लाइटिंग सिस्‍टम आदि कई फीचर्स मिलेंगे।
 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »