19 Apr 2024, 17:33:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

MG Hector का 7-सीटर वर्जन जल्द हो सकता है लॉन्च, कीमत मात्र.....

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 29 2019 9:09AM | Updated Date: Dec 29 2019 9:10AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। MG Hector को भारतीय बाजार में MG Motor का सफल प्रोडक्ट रहा है और ऐसे में अब कार निर्माता कंपनी Hector के 7-सीटर वर्जन पर काम कर रही है। इंडोनेशिया में Hector जैसी एक 7 सीटर गाड़ी Wuling Almaz को बेचा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो MG Motor अपनी 7 सीटर Hector को भारतीय बाजार में जनवरी के अंत तक या फिर फरवरी की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। ये लॉन्च MG ZS EV के बाद किया जाएगा।

7 सीटर Hector मौजूदा 5 सीटर के मुकाबले काफी अलग होगी। कंपनी इसमें नए हेडलैंप, नए पैटर्न के DRLs और टेल लैंप्स शामिल करेगी। 7 सीटर होने के बावजूद कहा जा रहा है कंपनी इसके डाइमेंशन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करेगी। भारतीय बाजार में आने के बाद इसका मुकाबला Tata Gravitas से होगा जो कि Tata Harrier का ही 7-सीटर वर्जन होगा।

सबसे खास बात 7-सीटर Hector भी कंपनी की एक कनेक्टेड कार होगी और इसमें 10.4 इंच का टचस्क्रीन यूनिट दिया जाएगा। हालांकि, इसके इंजन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कंपनी इसमें समान Hector वाले ही इंजन ऑप्शन रखेगी। यानी इसमें फिएट वाला 2.0 लीटर डीजल और 1.5 लीटर माइल्ड-हाईब्रिड मोटर दी जा सकती है, जो कि 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और DCT से लैस होगी। इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड इंजन भी दिया जा सकता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »