20 Apr 2024, 02:44:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

भारत में लॉन्च होगी 2020 कावासाकी जेड900, कीमत मात्र

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 28 2019 9:09AM | Updated Date: Dec 28 2019 9:14AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुबंई। भारत में नई जेड900 लॉन्च करने जा रही है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.5 से 9 लाख रुपए के बीच होगी। यह करेंट मॉडल की तुलना में 80 हजार से 1 लाख रुपए ज्यादा है। नई जेड900 को 2019 ईआईसीएमए में स्पोर्टिंग चेंजेज व टेक्नोलोजी में अपग्रेड के साथ ग्लोबली अनवील्ड किया गया था। 2020 जेड900 का मोस्ट प्रोमिनेंट विजुअल चेंज न्यूली डिजाइन्ड फुल एलईडी हैडलैम्प है जो कावासाकी के सुगोमी डिजाइन लेंगवेज के साथ ट्यून है।

मोटरसाइकिल के टैंक एक्सपेंशनंस शार्पर और टेल सेक्शन ईजियर है। नेवरदलेस 2020 जेड900 में मोस्ट इंपोर्टेंट चेंज एक अपडेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज का एडिशन है, जो प्रीवियर जेन मॉडल में नहीं था। इसमें एक 4.3 इंच कलर टीएफटी स्क्रीन विद ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी और कनेक्ट टू ए स्मार्टफोन वाया द कावासाकी राइडियोलोज एप है। इसमें एक थ्री मोड केआरटीसी (कावासाकी ट्रेक्शन कंट्रोल) और दो पावर मोड्स हैं, जो पावर आउटपुट को रेगुलेट करते हैं।

नई जेड900 एक यूरो 5 कंप्लिएंट वर्जन ऑफ 948 सीसी, इनलाइन फोर इंजन से पावर्ड है जो 123 बीएचपी और 98.6 एनएम ऑफ टॉर्क जनरेट करता है। कावासाकी मोटरसाइकिल को दो, डुअल टोन कलर स्कीम्स लाइम ग्रीन विद ब्लैक और एक ब्लैक विद रेड पेंट स्कीम है। मैनुफैक्चरर ने सस्पेंशन सैटिंग्स इंप्रूव होने का दावा किया है। माना जा रहा है कि इसे जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है और इसके एक-दो सप्ताह बाद इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »