26 Apr 2024, 03:27:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कारों की बिक्री जुलाई 2015 में 20.1 फीसदी वृद्धिकर 1,21,712 पर पहुंच गई। एक वर्ष पहले इसी माह में कंपनी ने 1,01,380 कारें बेची थीं। कंपनी ने जुलाई माह के दौरान घरेलू बाजार में 1,10,405 कारें बेचीं जो कि एक साल पहले इसी माह में घरेलू बाजार में हुई 90,093 कारों की बिक्री के मुकाबले 22.5 फीसदी अधिक रही। मारुति सुजुकी द्वारा जारी बयान में दी गई जानकारी के अनुसार हैचबैक सेगमेंट में ऑल्टो और वैगन-आर की बिक्री 31.3 फीसदी बढक़र 37,752 हो गई। इससे पहले जुलाई में यह 28,759 इकाई रही थी। स्विफ्ट, एस्टीलो, रिट्ज, डिजायर सहित काम्पैक्ट श्रेणी में बिक्री इस दौरान 13.9 फीसदी बढक़र 48,381 कारों की रही। एक साल पहले जुलाई में यह बिक्री 42,491 कारों की रही।

जून 2015 में सबसे अधिक बिकने वाली 10 एसयुवी
कंपनी की मध्यम श्रेणी की सिडान सियाज कार जिसे अक्तूबर 2014 में बाजार में पेश किया गया था, जुलाई में उसकी बिक्री 2,099 कारों की रही। जुलाई 2014 में कंपनी ने सिडान एसएक्स4 की 233 कारें बेची थी। ओमनी और इको जैसी वैन की बिक्री जुलाई माह में 1.8 फीसदी बढक़र 11,887 इकाई रही। पिछले साल इसी माह इन वाहनों की 11,680 इकाई बेची गई थी। मारुति ने जुलाई 2015 में मात्र 11,307 कारों का निर्यात किया जो कि एक साल पहले इसी माह में हुई 11,287 कारों के निर्यात से मामूली अधिक है।

अगस्त 2015 में बाजार में लॉन्च होने वाली कारें
वहीं दूसरी ओर, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की जुलाई माह की बिक्री में 1.05 फीसदी घटकर 13,699 कारों की रही। इससे पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 13,845 वाहन बेचे थे। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री जुलाई में 1.24 फीसदी वृद्धिकर 12,070 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 11,921 इकाई थी। कंपनी ने पिछले महीने इटियॉस श्रृंखला के 1,629 वाहनों का निर्यात किया।
 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »