24 Apr 2024, 21:23:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

भारत इस लग्जरी कार को सिर्फ 24 लोग ही खरीद पाएंगे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 31 2019 11:44AM | Updated Date: Oct 31 2019 11:44AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। नई लग्जरी कॉम्पैक्ट एसयूवी मिनी इंडिया ने कंट्रीमैन का नया एडिशन भारतीय मार्केट में उतारा है। भारत में फेस्टिव सीजन को जारी रखते हुए एसयूवी मिनी इंडिया ने कंट्रीमैन का नया लिमिटेड-एडिशन पेश किया है। नई मिनी कंट्रीमैन ब्लैक एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 42.40 लाख रुपये है। रोचक बात ये कि कंपनी ने इस लिमिटेड एडिशन की महज 24 गाडिय़ां ही बनाईं हैं और कंपनी ने तय किया कि भारत में इस कार के ब्लैक एडिशन को सिर्फ 24 लोग ही खरीद पाएंगे।
 
स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत 1 लाख रुपये ज्यादा है। इस लिमिटेड एडिशन मॉडल में कई कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। मिनी कंट्रीमैन ब्लैक एडिशन में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 189 bhp की पावर और 280 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन पैडल-शिफ्टर्स के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। 
 
कंट्रीमैन ब्लैक एडिशन कूपर एस कार जॉन कूपर वक्र्स से इंस्पायर्ड वेरिएंट है और पिछले मॉडल से इस कार की कीमत लगभग एक लाख रुपये ज्यादा है। इस कार में कंपनी ने कई अपग्रेड्स किए हैं।  नई मिनी कंट्रीमैन ब्लैक एडिशन के साथ नई ब्लैक ग्रिल, जेसीडब्ल्यू कार्बन फाइबर फिनिश वाले ओआरवीएम, हैडलैंप्स और टेललैंप्स के लिए पिआनो ब्लैक ट्रीटमेंट, टेलगेट पर पिआनो ब्लैक कंट्रीमैन मोनिकर दिया गया है। इसके अलावा कंट्रीमैन के स्पेशल एडिशन के बोनट पर ब्लैक स्ट्राइप्स और रूफरेल्स पर भी ब्लैक पेन्ट दिया गया है। ये एसयूवी 18-इंच जेसीडब्ल्यू अलॉय व्हील्स पर चलती है जो रन-फ्लैट टयर्स से लैस हैं। कार के केबिन को भी काफी बदला है जिसमें हैड्स-अप डिस्प्ले, मिनी वायर्ड पैकेज, इलैक्ट्रिक स्पोर्ट सीट्स, पैनोरमिक ग्लास रूफ और हार्मन कार्डन का साउंड सिस्टम शामिल हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »